खेलों की दुनिया में हरियाणा की धरती लगातार गोल्ड मेडल आ रही है। एक और गोल्ड मेडल हरियाणा की बेटी मनु भाकर ने भारत के नाम कर दिया है। हरियाणा की बेटू मनु भाकर नेबल यूनिवर्सिटी शूटिंग गेम्स मेडल गोल्ड पर मेडल पर निशाना साधा है। ओलंपियन मनु भाकर ने क्वालीफिकेशन राउंड में 570 अंक हासिल किए और फाइनल में जगह बनाई।
ओलंपिया मनु भाकर लगातार सटीक निशाना लगाती रही है। जिसके कारण आज वह टॉपर टू में अपना स्थान बना चुकी है। मनु भाकर मूल रूप से हरियाणा के झज्जर की निवासी है फिलहाल में डीएवी कॉलेज में पढ़ रही है । कॉलेज की ओर से चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में भाग लिया जिसके बाद मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल के इंडिविजुअल में गोल्ड मेडल हासिल किया।
4 महीने पहले स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने भोपाल में चल रहे आईएसएसएफ शूटिंग वर्ल्ड कप में ब्रॉन्ज हासिल किया। 21 साल की भाकर ने 2 साल और करीब आधा दर्जन वर्ल्ड कप के बाद गोल्ड मेडल जीता है। यह मेडल 19 सुकून देने वाला है। टोक्यो ओलंपिक से खाली हाथ लौटने के बाद उनकी खूब आलोचना हुई है इसके बाद अब फिर मनु ने वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में 2 गोल्ड जीतकर अपने आप को फिर साबित कर दिया है।