कभी-कभी हमारे सामने ऐसी स्थिति आ जाती है कि हम यह अंदेशा नहीं लगा पाते कि हमारा फोन चोरी हुआ है या गुम हो गया है। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है। अब आप घर बैठे ही यह अंदेशा लगा सकते हैं कि आपका फोन चोरी हुआ है या किसी ने जानबूझकर घूम कर दिया है।
केंद्र सरकार की तरफ से सीपीआर यानी सेंट्रल इक्विपमेंट आईडेंटिटी रजिस्टर नाम की एक वेबसाइट निकाली गई है। जिसका इस्तेमाल करके आप है पता लगा सकते हैं कि आपका फोन चोरी हुआ है या फिर घूम। यह वेबसाइट हरियाणा वासियों के लिए भी है। हरियाणा के हर जिले में सियार के टैक्स बनाए जाएंगे। जहां लोग अपनी शिकायत दर्ज करवा कर अपने मोबाइल को ब्लॉक करवा कर जानकारी हासिल कर सकते हैं।इस पोर्टल पर ऑनलाइन टेस्ट के पास जाकर शिकायत दर्ज कराने की स्थिति में सभी जानकारी हासिल हो जाएंगी।
सीइआइआर पोर्टल का प्रशिक्षण देने के लिए प्रदेश के साइबर सेल के अधिकारियों को स्टेट क्राइम ब्रांच मुख्यालय में भारतीय दूरसंचार विभाग ने कार्यशाला लगाई है। भारतीय दूरसंचार विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल असित कादयान बस स्टैंड डायरेक्टर जनरल सचिन ने पुलिस को इसकी बारीकी से रूबरू कराया है।