अब हरियाणा सरकार ने राशन डिपो में महिलाओं के लिए भी सीट आरक्षित की है। जिसके लिए हरियाणा सरकार ने फेयर प्राइस शॉप पोर्टल की शुरूआत की है। इस पोर्टल की सहयता से कुल 208 राशन डिपो लाइसेंस की रिक्तियां निकाली गई हैं , जिनमें से 5 रिक्तियां सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित की गई हैं, इन 5 सामान्य श्रेणी की खंड फिरोजपुर झिरका में गांव साकरस ,खंड इंडरी में गांव बैंसी, खंड नगीना में गांव नगीना, खंड नूंह में गांव घासेड़ा तथा खंड पुन्हाना में गांव सिंगार में पात्रता की शर्तों के अनुसार कोई भी पुरुष या महिला आवेदन कर सकता है। जबकि अन्य 203 रिक्तियां महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है। ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 208 नए राशन डिपो के लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि इन राशन डिपो के लाइसेंस की रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। आवेदनकर्ता अपना ऑनलाइन आवेदन https://saralharyana.gov.in/ पोर्टल पर जाकर पात्रता की शर्तों के अनुसार आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर अप्लाई कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन हेतु पात्रता की शर्तें एवं आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी संबंधित पोर्टल पर उपलब्ध है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि सरकार द्वारा 7 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है।
जिस परिवार में पहले से ही राशन डिपो का लाइसेंस जारी किया हुआ है या किसी कारणवश राशन डिपो का लाइसेंस रद्द किया जा चुका है या कोई व्यक्ति वर्तमान सरपंच / पंच / पार्षद का निकटतम संबंधी है तो ऐसा व्यक्ति नए राशन डिपो लाइसेंस के ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पात्र नहीं है।