देश राेजाना: मंगलवार को बीते दिनाे नूंह में हुई हिंसा के बाद अब चारों तरफ शांति का माहाैल को बनाए रखने के लिए फिरोजपुर झिरका के प्रशासन ने क्षेत्र के दोनों समुदाय के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग कर सहयोग मांगा। मीटिंग के दौरान दोनों ही समाज से उपस्थित हुए लोगों ने प्रशासन का पूरा सहयोग करने का वचन दिया।
इस मौके पर एसडीएम डा. चिनार चहल ने कहा नूंह की घटना ने मेवात की छवि को धूमिल करने का काम किया है। अब जो हो गया वो आगे न हो इसके लिए हमें प्रयासरत होना होगा। उन्होंने कहा फिरोजपुर झिरका भाईचारे के लिए जाना जाता है, यहां कोई हिंसा न हो तथा आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए हम सभी को मिलकर सांझा प्रयास करने होंगे। उन्होंने क्षेत्र में शांति बहाल रखने के लिए सतर्क और अलर्ट रहना होगा और इसके लिए सभी को प्रशासन का सहयोग करना होगा। वहीं डीएसपी सतीश वत्स ने कहा नूंह की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस घटना ने नूंह को बदनाम कर दिया है।
असामाजिक तत्वों द्वारा की गई घटना से सम्बंधित लोगों को पकड़ा जा रहा है। पुलिस आरोपियों को छोड़ेगी नहीं। उन्होंने कहा हम सभी के सांझा प्रयासों से क्षेत्र में शांति चाहते हैं, कानून व्यवस्था बनी रहे और कोई भी अप्रिय घटना क्षेत्र में न हो इसके लिए क्षेत्र के सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों को सहयोग करना होगा। मीटिंग में पूर्व मंत्री आजाद मोहम्मद और जिला पार्षद उमर पाडला ने कहा मेवात का भाईचारा देश में मिसाल है। परंतु नूंह की घटना ने हमें शर्मिंदा किया है। हिंसा का कारण क्या रहा, किसने लोगों को उकसाया सहित तमाम विषयों की जांच होनी चाहिए। हम नूंह की घटना की पुरजोर निंदा करते हैं। इस मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने प्रशासन का सहयोग करने और क्षेत्र में भाईचारा बनाए रखने के लिए कहा कि क्षेत्र में अमन कमेटी शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपनी जान की बाजी लगा देगी।
इस मौके पर रिटायर्ड सीएमओ डा. वीपी महेश्वरी, फकरुद्दीन चेयरमैन, साबिर सरपंच रनियाला, बार के पूर्व प्रधान यावर आलम, जुबेर अलवरी, जफर असलम, साकिर पूर्व सरपंच, शरीफ सेक्रेटरी, ओमप्रकाश रनियाला, डालचंद प्रधान, राजेश मास्टर, लोकेश जैन, चन्दर प्रकाश सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।