अगर आप भी किसी अच्छी नौकरी की तलाश में है, जिसमें अच्छा खासा मेहनताना भी मिल जाए तो समझिए कि आपका इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल नेटफ्लिक्स ने एआई प्रोडक्ट मैनेजर के लिए नई नौकरी निकाली है। इस एआई प्रोडक्ट मैनेजर का काम होगा नेटफ्लिक्स के मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म को और ज्यादा बेहतर बनाना और कंटेंट क्रिएट करने के लिए एआई को यूटिलाइज करना।
आपको बता दें ऑनलाइन कंटेंट स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म चलाने वाली नेटफ्लिक्स कंपनी ने हाल ही में अपने कंपनी के लिए वैकेंसी निकाली है,जिसके लिए उसने ऐड भी किया है। एआई मैनेजर एआई प्रोडक्ट मैनेजर की पोस्ट के लिए नौ लाख डॉलर यानी कि करीब 7.4 करोड़ रुपए सैलरी दी जाएगी। इस पोस्ट के लिए जिा किसी का भी सिलेक्शन होगा उसे कंपनी में मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म को ज्यादा बेहतर बनाना होगा।
गौरतलब है कि आजकल देश दुनिया की कई बड़ी कंपनियां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर रहीं हैं। इसके इस्तेमाल को लेकर माइक्रोसॉफ्ट और ओपन एआई चैट जीपीटी और गूगल बोर्ड ने दुनियाभर को हैरान कर रखा है। हालांकि इसके विरोध में हॉलीवुड हड़ताल पर भी गया। जो भी इसके विरोध में आया है उनका यही कहना है कि अगर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आएगी तो उसके बाद कईं लोगों की जॉब छिन जाएगी लेकिन नेटफ्लिक्स ने इसी के जरिए नौकरी निकाल दी है।
इस पोस्ट के अलावा नेटफ्लिक्स को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े दूसरे लोगों की भी जरूरत है। इस कंपनी ने एक वैकेंसी टेक्निकल डायरेक्टर के लिए भी निकाली है। और जिसके लिए कंपनी की तरफ से 4.5 लाख से लेकर 6.5 लाख डॉलर सालाना मेहनताना दिया जाएगा। यानी कि टेक्निकल डायरेक्टर को नेटफ्लिक्स एक साल में 3 दशमलव ₹700000000 से लेकर 5 दशमलव ₹350000000 तक की सैलरी देगा।