रेवाड़ी। 5 व 6 अगस्त को राज्य के विभिन्न जिलों में होने वाली सीईटी परीक्षा के पात्रों के लिए राज्य सरकार ने निशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराने की मंजूरी देते हुए परिवहन विभाग को यह जिम्मेदारी सौंपी है। स्थानीय परिवहन विभाग के महाप्रबंधक ने इस परीक्षा के उम्मीदवारों से बसों के रवाना होने से आधा घंटे पहले बस स्टैंड पहुंचकर अपनी सीट संभालने का आग्रह किया है।
जिला प्रबंधक परिवहन विभाग ने बताया कि 5 व 6 अगस्त को सीईटी की परीक्षा होनी है, जिसके लिए पंचकूला, करनाल, हिसार, कुरूक्षेत्र व पानीपत में सेंटर बनाए गए है । इस परीक्षा में बैठने वालों के लिए सरकार ने हरियाणा राज्य परिवहन की बसों में निशुल्क सफर करने की घोषणा की है। जीएम ने बताया कि सरकारी हिदायतों के अनुसार जिस उम्मीदवार के पास सीईटी परीक्षा का एडिमिट कार्ड होगा, उसे निशुल्क सफर कराया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि महिला उम्मीदवार अपने साथ अपने परिवार के किसी एक सदस्य को भी ले जा सकती है, जिसे कोई टिकट नहीं लेना होगा। परीक्षार्थी को बस के चलने के समय से आधा घंटा पूर्व बस स्टैंड पर पहुंचना होगा, लेट आने वाला परीक्षार्थी निशुल्क सफर नहीं करने का स्वंय जिम्मेवार होगा।
यह रहेगा रेवाड़ी से बस रवाना होने का समय
जीएम रोडवेज ने बताया कि पंचकूला के लिए स्थानीय बस स्टैंड से बस रात 12 बजे रवाना होगी, जबकि कुरूक्षेत्र, हिसार व करनाल के लिए बसों का संचालन सुबह 2 बजे व पानीपत के लिए सुबह तीन बजे बस रवाना होगी।