Friday, November 8, 2024
21.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAभाजपा ने पाली, भाकरी, नवादा को बर्बाद कर डाला: धर्मवीर भड़ाना

भाजपा ने पाली, भाकरी, नवादा को बर्बाद कर डाला: धर्मवीर भड़ाना

Google News
Google News

- Advertisement -

फरीदाबाद के भाखरी गांव में 10 दिन से एक अनोखा महायज्ञ चल रहा है जिसका नाम सरकार सद्बुद्धि महायज्ञ रखा गया है। महायज्ञ में पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि आजादी के बाद अब तक भाकरी पाली रोड इतना खराब नहीं हुआ था जितना अब है जिसे लेकर यह महायज्ञ चल रहा है। उन्होंने बताया कि सड़क कई वर्षों से ऐसी ही है जिस पर चलने के लिए रिलायंस कंपनी टोल वसूल करती है । इस सड़क पर कई बार धरना प्रदर्शन भी हो चुका है लेकिन सरकार गहरी नींद में सोई हुई है।

धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि इस सड़क पर से रोजाना लगभग 50,000 लोग आते जाते हैं। सैकड़ों दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हजारों गाड़ियों के बंपर टूट चुके हैं। कई लोगों की हड्डियां टूट चुकी हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायिका सीमा त्रिखा भी आंख बंद करके बैठी हैं जबकि चुनाव में उन्होंने यहां के लोगों से बड़े-बड़े वादे किए थे। लोगों ने उन्हें वोट दिया लेकिन वह लोगों की समस्याओं को नहीं दूर कर पा रहीं हैं। उन्होंने कहा कि जैसे हरियाणा में खट्टर सरकार पहल है वैसे यहां की विधायिका भी फेल हो चुकी हैं । उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार फेल हो चुकी है इसलिए प्रदेश के तमाम जिलों में जातीय दंगा करवा रही है। उन्होंने कहा कि अगर यह सड़क एक हफ्ते के अंदर नहीं बनाई गई तो कई गांव के लोग बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी के जिला सचिव मेहर चंद हरसाना ने बताया कि भाकरी ही नहीं नवादा गांव का भी हाल बहुत खराब है। उन्होंने बताया कि नवादा गांव की मुख्य सड़क जो 17 नंबर चुंगी तक जाती है झील में तब्दील हो चुकी है। गांव के लोगों का निकलना दूभर हो रहा है लेकिन गांव वालों की कोई नहीं सुन रहा है।

इस मौके पर महायज्ञ आयोजक सत्येंद्र  फागना ने बताया कि हम लोग 10 दिन से सरकार सद्बुद्धि महायज्ञ कर रहे हैं लेकिन टोला अधिकारी और हरियाणा सरकार नींद में है। अब हम लोग जल्द बड़े आंदोलन का ऐलान करेंगे। जिला पार्षद हरेंद्र भड़ाना ने कहा कि कई गांव के लोग बड़ा आंदोलन करेंगे। इस मौके पर महेश फागना, विक्रम,  सिकंदर भगत सहित गांव के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Sharda Sinha:बिहार कोकिला का पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार,अंशुमान सिन्हा ने दिया मुखाग्नि

लोकप्रिय लोक गायिका शारदा(Sharda Sinha:) सिन्हा का बृहस्पतिवार को पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके पुत्र अंशुमान सिन्हा...

Maharashtra Elections: MVA का घोषणापत्र जारी, कृषि ऋण माफी और युवाओं को नौकरी का वादा

महाराष्ट्र चुनाव को लेकर महाविकास अघाड़ी गठबंधन ने अपना घोषणापत्र जारी किया, जिसमें जनता को पांच प्रमुख गारंटियां दी गईं। गठबंधन ने घोषणा की...

chhath special train:छठ पूजा से लौटने वालों के लिए विशेष ट्रेनों की घोषणा

रेलवे ने छठ पूजा के समाप्त होने के बाद 8(chhath special train:) नवंबर से अपने गृह क्षेत्रों में वापस जाने वाले यात्रियों की भीड़...

Recent Comments