भले ही विपक्ष के नए गठबंधन इंडिया में नाम को लेकर रस्साकशी चल रही हो, पीएम पद को लेकर भी कोई नाम सामने ना आया हो, इस नए नाम पर कानूनी पचडे भी पेंच लगा रहें हो लेकिन फिर भी इस इंडिया ने राजनीति में तो बवाल मचा कर रखा हुआ है, इस नए नाम ने सियासी गर्मियां तो बढ़ा ही रखी है।
2024 के सियासी रण को जीतने के लिए 26 विपक्षी दल एक साथ एक मंच पर आए। पाटलिपुत्र की धरती से इस सियासी रण को जीतने और पीएम मोदी के नेतृत्व वाले एनडीए के विजय रथ को रोकने के लिए चुनावी बिगुल फूंका गया। उसके बाद कर्नाटक के बेंगलुरु में 18 जुलाई को विपक्षी दलों ने एकजुट हो इस सियासी रण को जीतने के लिए इस गठबंधन का नया नामकरण भी किया उन्होंने अपने इस गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल एलायंस इंडिया रखा। अब आने वाले चुनाव में लड़ाई इंडिया बनाम एनडीए की होगी। जब से बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक हुई है और इस नए नाम की घोषणा हुई है तब से पश्चिम बंगाल की राजनीति में इसका असर कुछ ज्यादा ही दिख रहा है कोलकाता में गठबंधन इंडिया को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं। जगह-जगह पर लगे इस पोस्टर में दिल्ली की ओर इशारा करते हुए ममता बनर्जी की तस्वीर भी है और उसमें लिखा गया है “अब बार दिल्ली में इंडिया सरकार” इन पोस्टरों की बड़ी बात ये है कि ये पोस्टर हिंदी में लिखा गया है।