Khal Nayak को हुए 30 साल
Khal Nayak को release हुए आज करीब 30 साल पूरे हो चुके है। इस film में ऐसे बहुत से किस्से है जो की लोगों को आज भी नहीं पता। उनमें से ही एक गाने की making का किस्सा है जो की है चोली के पीछे क्या है गाना है।
Khal Nayak को हुए 30 साल
Subhash Ghai की superhit फिल्मों में एक ‘ Khal Nayak ‘ की release को release हुए आज करीब 30 साल हो गए है।1993 के दौरान release हुई इस film को fans से खूब प्यार देखने को मिला था , इसके साथ ही film के गाने आज भी हर घर के अंदर सुने जाते है । इस फिल्म का superhit गाना – choli के पीछे क्या है ? इस गाने को तो आप सबने सुन ही लिया होगा , लेकिन क्या आप इस बात को जानते है की इसको गाने वाली singer थी Alka Yagnik जो की गाने को गाने के दौरान काफी शर्म आ गई थी। Alka Yagnik ने कभी भी नहीं सोचा था की यह गाना इतना बड़ा hit साबित होने वाला है।
Alka Yagnik को लगे थे अजीब गाने के बोल
एक रिपोर्ट के अनुसार इस गाने को याद करते समय Alka Yagnik ने कहा कि था पहले इस गाने के बोल उन्हें काफी अजीब लग रहे थे। इसके साथ ही उन्हें गाने को गाने के दौरान काफी शर्म भी आ रही थी। उन्होंने बताया की वह इस गाने को लेकर पूरी तरह sure नहीं थी क्योंकि इसके बोल उन्हें काफी अजीब लगने लगे थे , जब वह rehearsal करने के लिए गई तब उन्होंने उनको सिर्फ उनकी लाइनें दीं थी। उन्होंने उस समय केवल इतना पढ़ा था चोली में दिल है मेरा। उन्हें इसकी बाकी lines के बारे में कुछ भी नहीं पता था जो की बाद में पता चला।
Alka Yagnik को हुई गीत के बोल से झिझक
Alka ने आगे बताते हुए कहा की , गाने के बोल के कारण उन्हें शुरुआत में थोड़ी शरम आरही थी और उन्हें झिझक भी हो रही थी, लेकिन बाद में क्योंकि Ela ji वहां पर थी यह एक काफी अच्छा अनुभव बन चूका था। उन्होंने इन lines के ऊपर reaction देने का काम किया। यह दो बहनों या फिर दो female दोस्तों के बीच में एक शरारती बातचीत की ही तरह लग रहा था,क्योंकि Ela ji वहां पर मौजूद थी, यह वास्तव में ही एक शानदार अनुभव बन चूका था और काफी यादगार भी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस गीत को Anand Bakshi ने लिखा था और Laxmikant-Pyarelal ने अपने संगीत की धुनों से इसको सजाया था। film 1993 में release हुई थी जो की blockbuster साबित हुई साथ ही उसका यह song एक अलग record बना चूका था।