देश रोज़ाना: हरियाणा के रोहतक जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक 6 वर्ष का बच्चा पिछले 36 घंटों से लापता है। और पुलिस जांच में जुटी है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। छानबीन के दौरान 6 वर्षीय बच्चे की चप्पल नहर के बाहर मिली। इसके बाद गोताखोरों की टीम बुलाई गई और बच्चे की तलाश थी।
गांव बोहर निवासी सुनील ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह दूध बेचने का काम करता है। उसके 3 बच्चे हैं। लेकिन शनिवार रात को दीपांशु जिसकी उम्र 6 वर्ष है। वह गायब हो गया। पहले परिवार ने अपने स्तर पर उसे ढूंढने का प्रयत्न किया। लेकिन तब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस के दरवाजे खटखटाया और मदद ली।
पिता सुनील ने एक अज्ञात व्यक्ति पर उसके बेटे को अपहरण करने का शक जताया है। उनका कहना है कि 6 वर्षीय बच्चे को अपहरण करके कहीं छुपा दिया है। हालांकि, दीपांशु की चप्पले नहर के पास मिली है जिसके बाद गोताखोरों की मदद से नहर मुझको तलाश किया जा रहा है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि उनका बच्चा घर से इतनी दूर कैसे गया।