रेवाड़ी। धारूहेड़ा सेक्टर-6 थाना पुलिस ने गांव आकेड़ा में एक किराए की दुकान में शराब का अवैध अहाता चलाने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार धारूहेड़ा थाना सेक्टर-6 को सूचना मिली थी कि गांव आकेड़ा में शराब के ठेके के पास एक लकड़ी से बनी दुकान में एक युवक अवैध अहाता चलाकर लोगों को शराब पिलाता है।
युवक ने दुकान किराए पर ली हुई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तो पाया कि दुकान में बहुत से लोग कुर्सियों पर बैठकर शराब पी रहे हैं। पुलिस ने काउंटर पर खड़े युवक से पूछताछ की तो उसने दुकान अपनी बताई। पुलिस ने जब अहाता चलाने के कागजात मांगे तो वह प्रस्तुत नहीं कर सका। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान गांव गुर्जर घटाल निवासी दिनेश तोंगड़ के रूप में बताई। पुलिस ने दिनेश तोंगड़ के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पूर्व में भी पकड़े जा चुके है अवैध अहाते
गैरकानूनी काम करने वालों के यहां हौंसले बुलंद है। धारूहेड़ा में अवैध अहाता पकड़े जाने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी जिले में कई जगह पर इस प्रकार अवैध रूप से बनाए गए अहाते पकड़े जा चुके हैं। बताया जाता है कि इन अहातों में सस्ती शराब भी परोसी जाती है, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक है, लेकिन अहाता चलाने वालों को लोगों के स्वास्थ्य की नहीं, बल्कि पैसा कमाने की चिंता है। यहां बता दें कि पुलिस ने जिले में गैरकानूनी काम करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत पुलिस अभी तक शराब बेचने वाले, अवैध अहाता बनाकर शराब पिलाने वाले, मादक पदार्थ बेचने वाले तथा जुआ खेलने वाले काफी लोगों को पकडक़र सलाखों के पीछे भेज चुकी है।