जब से राहुल गांधी की संसद सदस्यता बहाल हुई है, उसके बाद से देखा जा रहा है कि कांग्रेस 2024 के लोकसभा चुनाव और आने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव को लेकर पूरी तरह से कमर कस चुकी है। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी की असम इकाई के नेताओं के साथ एक बैठक की और इसमें अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी के बारे में चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के महासचिव और असम प्रभारी जितेंद्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेन बोरा, सांसद गौरव गोगोई समेत कई नेता मौजूद रहे।
बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खडगे ने ट्वीट कर कहा कि असम में कांग्रेस पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट गई है हम संगठन को फिर से मजबूत कर रहे हैं सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को लोगों तक पहुंचना चाहिए और बीजेपी के कुशासन और अक्षमता को उजागर करना चाहिए। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी ने असम का निर्माण किया है और राज्य में शांति प्रगति और कल्याण सुनिश्चित पार्टी ने ही किया है।
न केवल असम में बल्कि कांग्रेस उन राज्यों में भी रणनीति तैयार कर रही है जहां विधानसभा चुनाव होने हैं राजस्थान की बात की जाए तो राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनों की ही जनसभाएं शुरू हो गई है। इसी कड़ी में राहुल गांधी राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और यह सभा बांसवाड़ा जिले के मानगढ़ धाम में होगी तो वहीं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 12 और 13 अगस्त को केरल के स्थित अपने संसदीय क्षेत्र वायानाड का दौरा करेंगे। संसद सदस्यता बहाल होने के बाद राहुल गांधी का अपने संसदीय क्षेत्र का यह पहला दौरा है।
वायनाड के लोग खुश हैं कि लोकतंत्र की जीत हुई है और उनकी आवाज संसद में दोबारा लौट आई है इस तरह का ट्वीट संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने किया। राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र जाकर अपने लोगों का भी धन्यवाद देना चाहते हैं तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे संसद के मॉनसून सत्र के समापन के बाद अगले हफ्ते छत्तीसगढ़ से चुनावी राज्यों में अभियान की शुरुआत करेंगे। खडगे की चुनावी रैली में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान,तेलंगाना और मिजोरम शामिल है, ये वही राज्य है जहां विधानसभा चुनाव होने हैं।