रेवाड़ी। दो दिन पूर्व एक व्यापारी को लूटने वाले दोनों बदमाशों को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश कर दिया। बदमाशों ने व्यापारी से 30 हजार रुपये की नकदी से भरा थैला लूट लिया था। पुलिस ने पूछताछ के लिए आरोपियों को अदालत से रिमांड पर लिया है।
गौरतलब है कि शहर के मौहल्ला हंस नगर निवासी पंकज सैनी नई सब्जी मंडी में आढ़त चलाता है। 6 अगस्त को पंकज अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था कि पहले से ही घात लगाए बैठे दो नकाबपोश बदमाशों ने भाड़ावास रेलवे फाटक के पास प्लास्टिक के पाईप से उस पर हमला कर दिया तथा उसके हाथों से थैला छीनकर फरार हो गए थे।
चोट लगने के कारण पंकज नीचे गिर गया था, इसलिए वह उनका विरोध भी नहीं कर पाया। पुलिस ने पंकज की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू करते हुए मामला सीआईए को सौंप दिया था। दोनों बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनकी पहचान जिला महेंद्रगढ़ के गांव बाघोत निवासी अमित व तिजारा निवासी शुभम के रूप में हुई है।
इधर आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद आज पत्रकारों को डीएसपी संजीव बल्हारा ने बताया कि बदमाशों ने पहले पंकज सैनी को लेकर रैकी की थी। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों का अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है, लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा रही है।