हरियाणा की चंडीगढ़ से एक्सईएन और एसडीएम को बर्खास्त करने का मामला सामने आया है। हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यमुना बाढ़ नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले मनोज कुमार और एसडीओ मुकेश वर्मा को सस्पेंड कर दिया है। दिल्ली में आईटीओ यमुना बैराज के बाढ़ के दौरान चार गेट नहीं खोले जाने पर मनोहर लाल ने चीफ इंजीनियर संदीप तनेजा को सस्पेंड किया जिसके साथ ऐसी तरुण अग्रवाल और अन्य को भी बर्खास्त कर दिया गया है।
दिल्ली में आईटीओ के पास बैराज के 32 में से चार गेट ने खुलने के कारण दिल्ली सरकार ने हरियाणा सरकार पर लापरवाही की आरोप लगाए। इसके बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मामले की जांच की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई गई।
कमेटी में जांच की लिस्ट चाहिए विभाग के दो के इंजीनियरों को भी शामिल किया गया था।मनोहर लाल खट्टर ने 48 घंटे में इसकी जांच का रिपोर्ट मांगी अब इस मामले की जांच रिपोर्ट आ गई है इसमें हरियाणा सिंचाई विभाग के अधिकारियों की तरफ से बड़ी लापरवाही सामने आई है।
लापरवाही पर तुरंत प्रभाव से काम करते हुए अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। आगे के लिए भी चेतावनी दे दी है यदि फिर कोई अधिकारी लापरवाही करता मिला तो इसी तरह सस्पेंड किया जाएगा।