देश रोज़ाना: आज संसद के मानसून सत्र का आखिरी दिन है। 10 अगस्त को चर्चा के दौरान कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने एक विवादित बयान दिया था। अभी ने कहा था कि जहां राजा अंधा है। वहां द्रोपदी का चीर हरण होता ही है उनके इस बयान के बाद संसदीय कार्य मंत्री पहले जोशी ने चौधरी को सस्पेंड करने का प्रस्ताव दिया है जिसे स्पीकर ने स्वीकार कर लिया है।
अधीर के सस्पेंशन को लेकर सीपीसी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज सुबह 10:30 बजे कांग्रेस के लोकसभा सांसदों की बैठक बुलाई है। यह मीटिंग सांसद स्थित सिटी कार्यालय में होगी।
मौसम सत्र 20 जुलाई से शुरू हुआ था। पूरे सत्र में विपक्ष ने मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर जमकर हंगामा किया। वे पीएम मोदी से मणिपुर पर बोलने की मांग कर रहे थे इसके लिए विपक्ष ने 26 जुलाई को केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेने का फैसला किया था। 27 जुलाई को लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के प्रस्ताव को स्वीकार कर दिया।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का कहना है कि अविश्वास प्रस्ताव लाना हमारी मजबूरी थी। हम प्रधानमंत्री का मौन व्रत तोड़ने के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए हैं, प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार मणिपुर में भी विफल हो गई लेकिन पीएम जनता के बीच अपनी भूल स्वीकार नहीं करना चाहते।