Saturday, November 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndia2024 में बीजेपी साफ़ हो जाएगी: नीतीश कुमार

2024 में बीजेपी साफ़ हो जाएगी: नीतीश कुमार

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान पर कहा कि यह विपक्ष का हक है। किसी भी बात को वह रख सकते है। अब तो उनको परेशानी हो रही है। कई सारी पार्टियां एकजुट हो रही हैं। पटना से बैठक शुरू हुई और अब तीसरी बैठक होने जा रही है। तीसरी बैठक के बाद एकजुट होकर आगे तय होगा कि कैसे क्या करना है। सब लोगों को मिलकर आगे कैसे क्या करना है यह तय होगा। इस देश के विकास के लिए काम होना चाहिए। वे लोग परेशान हैं तो रहें परेशान।

जब बिहार सीएम से यह पूछा गया कि 2024 में बीजेपी साफ हो जाएगी, तो नीतीश कुमार ने कहा कि बिल्कुल… बिल्कुल आप लोग पक्का जान लीजिए, इसलिए ये घबराहट में हैं। ये लोग सिर्फ प्रचार-प्रसार करते हैं। कोई काम नहीं होता है। हम लोगों ने जो काम किया इसको लेकर वो लोग अपना प्रचार कर रहे हैं। हर घर नल का जल, हर घर बिजली पहुंची है तो अपने बारे में बोलते हैं। विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार कितना आगे हो जाता। सबसे पौराणिक स्थल बिहार है, लेकिन यह लोग कुछ भी नहीं करते हैं।

चिराग पासवान का नाम लिए बिना कहा कि आजकल कोई कोई बोलता है कि तीसरे नंबर की पार्टी है। हम लोग 2005 में भी तीसरे नंबर की पार्टी थे। सब लोग जानते हैं बीजेपी को कितना आया था और दूसरे को कितना आया था। 2010 में क्या हुआ था ? 118 सीट हमलोगों को मिली थी और दूसरे को कम। इस बार तो हम लोगों को हराने का काम किया गया था। एजेंट को खड़ा करके वोट कटवाया गया। जनता को सब मालूम है।

नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार हम सीएम नहीं बनना चाहते थे। हमने मना कर दिया था, लेकिन जिद करने लगे तो हम बात मान लिए. 2014 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू को दो सीट मिलने पर नीतीश कुमार ने कहा कि 2009 में हम 25 सीट पर चुनाव लड़े थे तो हमें 20 सीट पर जीत मिली। वह 15 सीट पर चुनाव लड़े तो 12 सीट मिली। ये सब बात तो वह लोग भूल जाते हैं। हर चीज को भूल रहे हैं।

सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के किए गए कामों पर हमला करते हुए कहा यह लोग अभी तक कितना काम किए हैं? कितनी नियुक्तियां हुई हैं? जितना एलान किया है वह पूरा किया है क्या? लेकिन कहेंगे कि इतना कुछ किए हैं।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सोशल मीडिया पर साझा न करें व्यक्तिगत जानकारी 

 देश रोजाना, हथीन। इस तकनीकी दौर में मनुष्य ज्यादातर मोबाइल फोन, लैपटॉप व कंप्यूटर आदि पर निर्भर है और यह डिवाइस इंटरनेट से जुड़ी...

BMW India:बीएमडब्ल्यू इंडिया जनवरी 2025 से बढ़ाएगी कारों की कीमतें

जर्मनी की लक्जरी (BMW India:) निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की भारतीय इकाई, बीएमडब्ल्यू इंडिया, अपने सभी मॉडलों की कीमतों में अगले साल जनवरी से तीन...

Maharashtra exit poll 2024: NDA को बहुमत के आसार, MVA को झटका

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मतदान के परिणामों को लेकर चुनावी सर्वेक्षण एजेंसियों ने अपनी भविष्यवाणियाँ प्रस्तुत की हैं। दो प्रमुख एजेंसियों, ‘एक्सिस माई...

Recent Comments