ओल्ड फरीदाबाद मे रेहड़ी वालों और स्थानीय लोगों द्वारा रोजाना कूड़ा डाला जा रहा है जिससे स्थानीय निवासी और आवागमन करने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है कई बार इस समस्या से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने नगर निगम अधिकारियों को कूड़े की समस्या से अवगत करा दिया है लेकिन उसके बावजूद भी उनके कान पर जू तक नहीं रेंग रहीं है
ओल्ड फरीदाबाद बाबा नगर में पीर तालाब और मस्जिद के पास रेडी में कूड़ा उठाने वाले और स्थानीय लोग लगभग 1 साल से कूड़ा डाल रहे हैं जिससे आवागमन करने वाले और वहां पर रह रहे लोगों को गंदी बदबू और बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है
स्थानीय निवासी मुमताज खान ने बताया कि वह पिछले कई सालों से बाबा नगर में रह रहे हैं लेकिन वे इस कूड़े की समस्या से पिछले 1 साल से बेहद परेशान हैं उनका कहना है कि नगर निगम द्वारा भेजे गए रेहड़ी में कूड़ा उठाने वाले और स्थानीय लोग यहां पर लगातार कूड़ा फेंक रहे हैं जिसके कारण वहां पर बहुत ज्यादा गंदगी फैली हुई नजर आती है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यहां पर आसपास मंदिर, मस्जिद और श्मशान घाट भी है ऐसी पवित्र जगह पर इतना कूड़ा शोभा नहीं देता उन्होंने कई बार नगर निगम के अधिकारियों से भी अपील की है कि यहां से कूड़ा हटाया जाए साथ ही यहां पर कूड़ा फेंकने वालों के चालान किए जाए लेकिन नगर निगम के अधिकारी उस पर कोई भी सुनवाई नहीं करते हैं