देश रोज़ाना: हरियाणा के सोनीपत से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमे राजकीय स्कूल में हैड टीचर व शिक्षक के बीच हुई। मारपीट के मामले में शिक्षा विभाग ने आरोपी देवेंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। केस दर्ज होने के बाद पुलिस भी उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) महावीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। देवेंद्र ने गुस्से में हेड टीचर नरेंद्र सिंह की डंडों से पिटाई की थी। इस दौरान कार्यालय में मेज का शीशा भी टूट गया।
सोनीपत पुलिस लाइन स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल में हैड टीचर नरेन्द्र सिंह व स्कूल में कार्यरत शिक्षक देवेंद्र सिंह के बीच कुछ समय से तनातनी चल रही थी। हैड टीचर का आरोप है कि 2 महीने पहले टीचर देवेंद्र को बच्चों को अच्छे से पढ़ाने की हिदायत दी थी। शिकायत थी कि देवेंद्र कक्षा में बच्चों से अच्छा व्यवहार नहीं करता। उसे व्यवहार ठीक करने और बच्चों को ठीक से पढ़ाने के निर्देश दिए गए थे।
साथ ही चेताया था कि अगर उसने व्यवहार नहीं बदला तो इसकी शिकायत DEEO से की जाएगी। इसी रंजिश में उस पर हमला किया गया। गुरुवार को टीचर ने हैड टीचर नरेंद्र पर डंडे से हमला कर दिया। डंडा उनके दाहिने कंधे पर लगा। उसके बाद वह सिर में डंडा मारने लगा तो उसने हाथ से डंडा पकड़ कर जान बचाई।
हमलावर टीचर ने गंदी गालियां दी। झगड़े का शोर सुनकर स्टाफ आ गया और उसे बचाया। हैड टीचर नरेन्द्र सिंह का कहना है कि इसके बाद भी देवेंद्र ने उसे धमकी दी कि आज तो बच गया है। आइंदा अकेला मिला तो जान से मारूंगा। उसे कहा कि तू कौन होता है मुझे यह कहने वाला कि बच्चों को अच्छे से पढाओ। तेरी क्या हिम्मत कि मेरी गैर हाजिरी लगा देगा। D.E.EO को कैसे शिकायत करेगा, देखता हूं।
जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी (DEEO) महावीर सिंह ने बताया कि शिक्षक देवेंद्र अपने स्कूल के हैड टीचर नरेंद्र सिंह के खिलाफ दुर्भावना रखे हुआ था। हैड टीचर ने उनको बताया कि देवेंद्र ने ड्यूटी के दौरान उनको लाठी से पीटा गया। वे कल पंचकूला गए हुए थे। उन्होंने वहीं से पूरे मामले की जानकारी ली और रात को सोनीपत आने के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षक देवेंद्र को सस्पेंड कर दिया। उसकी पूरी रिपोर्ट शिक्षा निदेशालय को भेज दी है। टीचर को हैड टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए बोला गया था।