Monday, December 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAजल शक्ति अभियान की आकांक्षी जिला की फ्रंट रनर श्रेणी में जिला...

जल शक्ति अभियान की आकांक्षी जिला की फ्रंट रनर श्रेणी में जिला को मिला दूसरा स्थान: उपायुक्त

Google News
Google News

- Advertisement -

जिला नूंह को जल शक्ति अभियान की आकांक्षी जिला की फ्रंट रनर श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है जिसके लिए उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें जिला में इसी प्रकार प्रदर्शन करने के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान के तहत रैंकिंग के लिए एक अक्टूबर 2022 से लेकर 30 जून 2023 तक की प्रगति को आधार बनाया गया है। उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान जिला में जल शक्ति अभियान के तहत जल जीवन सर्वेक्षण करवाया गया। इस सर्वेक्षण में जिला निर्धारित अवधि के दौरान पहला रनर अप रहा। जल जीवन सर्वेक्षण के दौरान आठ पैरामीटर को आधार मान कर प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि इन पैरामीटर में जल संरक्षण संबंधी 8 बिन्दुओ पर कार्य किया गया।

निर्धारित पैरामीटर अनुसार घरों में 100 प्रतिशत पानी की टूंटी चालू हालत सुनिश्चित की जाती है। जिला नूह के जिन घरों में पानी की टूंटी नही लगी थी वहां पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की टूंटी लगाई गई। इसके अलावा , जिला के गांवो में पानी की समिति बनाई गई हैं जो घरो में पेयजल आपूर्ति को लेकर प्रमाण पत्र जारी करती है कि घरो में पीने का पानी सुचारू आ रहा है। इसके अलावा, ग्रामीणों की टीम द्वारा इस पानी की गुणवत्ता की जांच भी सुनिश्चित की जाती है। पानी की गुणवत्ता की जांच के लिए हर पंचायत में पांच महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जिला की आईटीआई में भी आवेदको को जल की गुणवत्ता की जांच के लिए प्रशिक्षण दिया गया है। इस प्रकार, जिला ने जल जीवन सर्वेक्षण के निर्धारण मानदंडों में उच्च प्रदर्शन करते हुए दूसरा स्थान प्राप्त किया। उपायुक्त ने कहा कि जल जीवन का आधार है और व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकताओं में सर्वपरि है। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे जल संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे और जहां तक संभव हो पानी को व्यर्थ में न बहाए। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधरोपण करने की भी अपील की

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

हरियाणा में बर्थडे पार्टी में गोलियां मारकर 3 की हत्या: इनमें हिसार की युवती, दिल्ली के 2 युवक शामिल; नई स्कार्पियो में बैठे थे

हरियाणा के पंचकूला में सोमवार तड़के 3 बजे होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान पार्किंग में ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। जिसमें नई स्कार्पियो कार...

तपेदिक रोग से पूर्ण मुक्ति का हरियाणा सरकार ने उठाया बीड़ा

संजय मग्गूकेंद्र सरकार ने पूरे देश को टीबी यानी ट्यूबरकुलोसिस अर्थात तपेदिक से मुक्ति का सौ दिवसीय अभियान छेड़ दिया है। इसकी शुरुआत केंद्रीय...

Recent Comments