एलन मुस्क की सोशल मीडिया कंपनी एक्सपोर्ट में यानी पूर्व ट्विटर जुन जुली पीरियड में पॉलिसी वायलेशन के चलते भारत में रिकॉर्ड बन गया है। 23.95 लाख ट्विटर अकाउंट्स पर बैन लगाया है। एक में इनमें से ज्यादातर अकाउंट्स को चाइल्ड सेक्शुअलाइजेशन और नॉन कंसेंशुअल न्यूडिटी को बढ़ावा देने की वजह से इसे बंद कर दिया गया है।
देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के कारण 1,772 अकाउंट को बैन कर दिया गया है। दरअसल, सभी टेक कंपनियों को भारत सरकार के 2021 के नए आईटी रूल्स का पालन करना होता है जिसमें मंथली रिपोर्ट देनी होती है जून-जुलाई के दौरान कंपनी को अपनी ग्रीवेंस रिड्रेसल मेकैनिज्म के जरिए। भारत से टोटल 340 यूजर्स की शिकायतें प्राप्त हुई।
एक्सरसाइज 26 जून से 25 जुलाई के बीच 49 स्काईटों को निपटाया था। जो अकाउंट सस्पेंशन के खिलाफ थे उनमें से एक अकाउंट के रिव्यु के बाद उनको सस्पेंशन से हटा दिया है। रिपोर्ट के लिए बचे हुए अकाउंट्स कंपनी के फैसले के अनुसार सस्पेंड है।
यह एक्शन और डिस्क्लोजर 2021 के नए आई थी। रूल्स के दायरे में आते हैं जिसके लिए 5 मिलियन से ज्यादा यूजर्स वाली प्रमुख डिजिटल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फॉर मंथली कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी थी।