देश रोज़ाना: हरियाणा के जींद जिले के 2 गांव में पंचायत चुनाव चल रहे हैं। चौघरी और बताना गांव में सरपंच पंच पदों के लिए रविवार सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। मतदान को लेकर चाबी गांव में ग्रामीणों में काफी उत्साह देखने को मिला। सुबह होते ही लोग मतदान के लिए बूथ के बाहर लाइन में लग गए।
बताना गांव में दो मित्रों के बीच सरपंच पद के लिए मुकाबला है। वही चाबी गांव में 4 प्रत्याशी सरपंच पद के मैदान में शाम तक परिणाम भी घोषित किए जाएंगे।
चाबी गांव में वार्ड नंबर 2 से पंच बनने के लिए दो महिलाएं मैदान में गांव बिताना में वार्ड नंबर 135 से पंच चुनने के लिए चुनाव हो रहे हैं। प्रशासन द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट और सुरक्षा के लिए पुलिस को नियुक्त किया गया है। राज खेड़ा गांव में किसी भी व्यक्ति ने ने तो सरपंच के लिए और ना ही पंच के लिए कोई आवेदन किया है, इसलिए यहां आज मतदान नहीं होगा।
वार्ड नंबर 2 से 2 महिलाएं मैदानी चुनाव में है, इनके बीच जमकर मुकाबला हो रहा है वहीं गिरताना गांव में साथ में से पांच प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया है। इस कारण दो प्रत्याशी मैदान में आमने-सामने हैं।