देश रोज़ाना: हरियाणा में होने वाले सेट मैथ्स एग्जाम में 41 प्रश्न रिपीट होने का मामला सामने आया था, जिसमें अब एक बड़ा अपडेट आया है। हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन यानी एचएसएससी एक्जाम रिजल्ट जारी होने की तैयारी कर रहा है। वही पेपर बनाने वाली एजेंसी ने भी आयोग में तीन दिन बाद अपना जवाब नहीं दिया आयोग ने एजेंसी के व्यवहार को देखते हुए उसे ब्लैक लिस्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। आयोग के अनुसार एजेंसी को 14 अगस्त को लेटर जारी किया जाएगा।
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से प्रश्न रिपीट होने के बाद 10 अगस्त को एजेंसी ने नोटिस जारी किया था जिसमें प्रश्न रिपीट होने को लेकर 3 दिन पहले नोटिस दिया और इस नोटिस पर जवाब मांगा गया था। एचएसएससी का एग्जाम कर एजेंसियों ने मिलकर तैयार किया था। ग्रुप सी के 32000 पदों के लिए पेपर एजेंसी द्वारा ही बनाया गया था।
7 अगस्त को हुए इस एग्जाम में कैटेगरी नंबर 56 की परीक्षा 1 दिन पहले हुई और कैटेगरी नंबर 57 की परीक्षा उसके बाद जिस में अंतर देखा गया कि 40 सवाल दोहराए गए। अभ्यर्थियों ने परीक्षा को रद्द करने की मांग की और आयोग की ओर से दोनों परीक्षाओं के आंसर किए जा चुके थे। 12 से 13 अगस्त तक जवाब मांगा था।