जैसे-जैसे 2024 के लोकसभा चुनाव का वक्त नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे जीत के दांवे भी ठोके जा रहें है। कर्नाटक की बात की जाए तो वहां भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ विधायक की बसंगौड़ा पाटील यत्नल की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस की सरकार अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले गिर जाएगी उनका यह मानना है कि लगभग 25 विधायक सत्तारूढ़ दल को छोड़ने के लिए तैयार है और यही बात बीजापुर विजयपुरा शहर से विधायक ने भी कही है कि बीजेपी एक बार फिर से सत्ता में आएगी। पूर्व केंद्रीय मंत्री की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस कहती है कि उसने 135 सीटें जीती है लेकिन वह सो नहीं पा रही है क्योंकि 30 विधायक पार्टी छोड़ दे तो सरकार गिर जाएगी और 25 विधायक पार्टी छोड़ने की तैयारी में है, क्योंकि कुछ मंत्रीयो का व्यवहार ऐसा है जैसे कि उनके पास पूरी शक्ति आ गई हो और अधिकारियों को भी हटा रहे हैं या उनका ट्रांसफर कर दिया जा रहा है विजयपुर में मुस्लिम अधिकारियों को तैनात करने का भी आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि आप मुसलमान को लाकर क्या कर सकते हैं मैं विधायक हूं और उन्हें मेरी बात माननी चाहिए हम जनवरी में वापस आएंगे आप गारंटी दे यह मार्च तक है आप यानी कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव से पहले सरकार से बाहर हो जाएगी।उनके मुताबिक यही कारण है कि विजयपुरा के दोनों मंत्री जो सत्ता में आने के बाद ऐसा व्यवहार कर रहे थे मानो वे ऊंची उड़ान भर रहे हो लेकिन अब उन्होंने अपने सुर को हल्का कर दिया है, उन्हें यह एहसास हो गया है कि 35 से 40 विधायक पार्टी छोड़ने को तैयार है और अगर ऐसा होगा तो अगले लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी।
कर्नाटक में गिरेगी कांग्रेस सरकार दावा बीजेपी विधायक का—
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES