देश रोजाना, फरीदाबाद
राजकीय महिला महाविद्यालय सैक्टर 16ए फरीदाबाद में 77 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं एवं स्टॉफ सदस्यों ने देशभक्ति गाने एवं कविताएं प्रस्तुत की। आजादी के 77 वर्षों को पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। जिसके तहत छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने अपने घर पर लहराते झंडो की भी तस्वीरें सांझा की।
स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज का ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने संबोधन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारे देश व जनता को मिली आजादी का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आजादी के इस अमृत महोत्सव के रंग में रंगा नजर आ रहा है, जो देश की खुशहाली एवं समृद्धि को व्यक्त करता है। आजादी के इन 77 वर्षों में देश ने हर क्षेत्र में उन्नति की है। जिसका श्रेय हमारे देश की जनता को जाता है, जिन्होंने पूर्ण देशभक्ति एवं सहयोग की भावना से अपना योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में आम आदमी का योगदान भी देशभक्ति का दूसरा नाम है और कर्तव्य निष्ठा ही देशभक्ति है।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई संदेश के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह करने का भी संदेश दिया। प्राचार्य डा. नरेंद्र कुमार ने सरकार के हर घर तिरंगा अभियान को सार्थक बनाने की भी बात कही। इस अवसर पर अर्चना वर्मा, बलबीर सिंह, डॉ.विजया श्रीधर, डॉ. पारूण राणा, डॉ. पूजा सिंह, संदीप, महेन्द्र सिंह तथा नचौली महाविद्यालय के प्राध्यापक डा. दिनेश जून, सहित अन्य सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।