हिसार में जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम ने मंगलवार को नारनौल में तिरंगा फहराया था।
विधायक ने इस दौरान मोदी मनोहर लाल खट्टर के किस्से सुना कर उनका गुणगान किया साथ ही कहा कि सरकार ने एमपी एमएलए को फ्री कर दिया है, नहीं तो लोग नौकरी लगवाने और ट्रांसफर करवाने के लिए लोग पैसों का जुगाड़ करने के लिए लगे रहते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।विधायक गौतम ने कहा कि देश का बंटवारा नहीं होना चाहिए। अंग्रेजों ने जब बटवारा करवाया तो नेताओं को थोड़ा और विचार करना चाहिए था। महात्मा गांधी को उसे समय आमरण अनशन रखना चाहिए था।
पंडित जवाहरलाल नेहरू को उसे समय कहना चाहिए ताकि मैं बटे हुए देश का प्रधानमंत्री नहीं बनेगा और एक भारत की मांग करनी चाहिए थी।रामकुमार गौतम ने कहा कि देश को जात पात दोबारा गुलाम बना देगा। मैं बूढ़ा हो गया लेकिन एक बात कहता हूं कि एमपी का चुनाव आने वाला है। फिर एमएलए का आएगा जो रुपए देकर वोट खरीदना चाहते हैं। ऐसे जली लोगों को वोट मत देना एक सरपंच ने 2 करोड रुपए खर्च कर दिए वह भी लाइन में थोड़ा खर्च करेगा। जो ईमानदार है उसी को वोट दो।