Sunday, October 27, 2024
30.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeELECTIONकांग्रेसी नेता ने जाना संतनगर वासियों का दर्द

कांग्रेसी नेता ने जाना संतनगर वासियों का दर्द

Google News
Google News

- Advertisement -

ओल्ड फरीदाबाद स्थित संत नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर स्थानीय निवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर हो रहे है। यहां हालात ऐसे है कि यहां अधिकतर गलियों में गंदा पानी भरा हुआ है, जिसके चलते लोगों  को आवागमन में तो दिक्कत हो ही रही है वहीं यहां मच्छर आदि पनपने से यहां बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है। लोगों की समस्याओं को लेकर रविवार को फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलजीत कौशिक ने संत नगर का दौरा करके गलियों में जाकर लोगों की समस्याओं का जाना। इस दौरान यहां की हालात देखकर वह भी दंग रह गए, यहां गलियां गंदे पानी से भरी हुई है, जिसके चलते यहां आने जाने में लोगों को परेशानियां होती है, गंदगी के चलते यहां मच्छरों की भरमार हो रही है, जिसके चलते यहां डेंगू, मलेरिया व अन्य जानलेवा बीमारियां फैलने का अंदेशा बना हुआ है, लेकिन व प्रशासन मौन है।

इस मौके पर बलजीत कौशिक ने कहा कि करीब नौ सालों में भाजपा ने केवल कागजों में विकास किया है, स्मार्टसिटी के नाम पर भाजपा के मंत्रियों व विधायकों ने केवल जनता के खून पसीने की कमाई लूटी है, भाजपा के मंत्री व प्रशासनिक अधिकारी संत नगर के हालात देखें तो उन्हें स्वयं ही विकास का पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जनता का भाजपा सरकार से पूरी तरह से मोह भंग हो चुका है और कर्नाटक में कांग्रेस की जीत इसका स्पष्ट उदाहरण है।

बलजीत कौशिक ने कहा कि जनता कांग्रेस के शासन काल को याद करने लगी है, खासकर फरीदाबाद की जनता पूर्व विधायक आनंद कौशिक के कार्यकाल को याद करती है, उस दौरान लोगों को  पर्याप्त सुविधाएं मिलती थी । कौशिक ने प्रशासन व सरकारको चेतावनी दी कि अगर 15 दिन के अंदर संत नगर में गंदे पानी की निकासी व गलियों में भ रा पानी साफ नहीं हुआ तो कांग्रेस पार्टी जनता के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन और नगर निगम मुख्यालय का घेराव करने से भी गुरेज नहीं करेगी । इस अवसर पर विनोद कौशिक प्रेसीडेंट विचार विभाग एचपीसीसी, अनुज शर्मा एडवोकेट, जवाहर ठाकुर, सुनील पाराशर, प्रशांत तनेजा, छावन नागर, प्रधान छब्बन, आजाद, जहीर मास्टर, रहीश, गायत्री देवी, इकराम, जुम्मा अब्बा, लेखराज, कमल, नीतू, रामविज, इंद्रीश, नरेश, बबलू, विजजा, ममता, लक्ष्मी, संध्या, हेमलता, मंजू, शिवानी, बीना, देंवेद्र कुमार, सोनू, बनवारी लाल, धीरज, राजेंद्र मास्टरजी, यूनिस खान सहित अनेकों स्थानीय लोग मौजूद थे।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Maharashtra: मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर मची भगदड़, कई घायल

मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर टर्मिनस नौ के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर भारी भीड़ के कारण भगदड़ मचने की खबर है। घटना देर...

चंद्रबाबू नायडू और एमके स्टालिन के इरादे क्या हैं?संजय मग्गू

दक्षिण भार के दो राज्य तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश ने अब अपनी आबादी बढ़ाने का फैसला किया है। तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन तो...

दिल्ली में प्रदूषण का कहर: आनंद विहार में AQI 405, खराब हवा में सांस लेने को मजबूर लोग

दिल्ली में इन दिनों प्रदूषण का खतरा गंभीर रूप ले चुका है, जिससे लोगों का सांस लेना मुश्किल हो गया है। आनंद विहार इलाके...

Recent Comments