हरियाणा के पानीपत जिले से एक विशेष समुदाय के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का मामला सामने आया है। गांव नोहर के समुदाय के प्रबंध पर एडवोकेट एसपी ने शिकायत दी है। उन्होंने सरपंच किरण उसके ससुर राजेश व गांव के युवा क्लब पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस में जिसका अर्थ में उन्होंने बताया कि यह आपसी भाईचारो को बिगड़ने की कोशिश कर रही है।
अगर इन पर कार्रवाई नहीं हुई तो अन्य गांव में ऐसा प्रस्ताव पास कर सकते हैं। इस बारे में एसपी अजीत सिंह शेखावत का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है।युवकों द्वारा बैनर चस्पा किया गया है कि उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। माहौल को देखते हुए गांव के बाहर गांव में पुलिस तैनात कर दी है उन्होंने लोगों से अपील की है कि अमन और शांति बनाए रखें गांव का मोहल्ला बिगाड़े।
उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए यह गैर कानूनी कार्य किया जा रहा है। गांव में रह रहे विशेष समुदाय के लोगों को जान माल का खतरा है। अगर समय रहते इन लोगों पर सख्त कानूनी कार्यवाही नहीं की गई तो अन्य गांव में भी इस तरह का प्रस्ताव पास किया जा सकता है जिस कारण पानीपत शहर में गांव का माहौल खराब होने का पूरा-पूरा खतरा बना हुआ है।