देश रोज़ाना: हरियाणा के सभी राजकीय स्कूलों की दशा को सुधारने के लिए सरकार ने एक योजना बनाई है। इस योजना को सफल बनाने के लिए 11 हज़ार अध्यापकों की नियमित रूप से भर्ती कराई जाएगी। हरियाणा रोजगार कौशल निगम के तहत 9 हजार टीचर्स (एचकेआरएन) नियुक्त किये जायंगे। स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 198 करोड़ रुपए जारी भी कर दिए हैं। जिससे स्कूल विद्यार्थियों के लिए अन्य सुविधाएं दी जाएगी।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूलों में 6 तरह की सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं है। इनमें पेयजल, शौचालय, चारदीवारी, रास्ता, खेल का मैदान और ड्यूल डेस्क शामिल हैं। वहीं जिन भी जगहों से नए कमरें बनाने की मांग आ रही है, उसे पूरा किया जा रहा है।
शिक्षा मंत्री ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में स्कूलों में सुविधाएं बढ़ाने के लिए 280 करोड़ रूपए का बजट रखा गया है। सेकेंडरी के लिए 170 करोड़ और ऐलिमेंटरी यानी पहली से आठवीं तक के लिए 110 करोड़ रुपए का बजट तय किया है। सेकेंडरी के लिए 120 करोड़ और आठवीं तक के लिए 78 करोड़ रुपए भी जारी कर दिए हैं।
कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश में 124 पीएमश्री स्कूल खोले जाने हैं। इसके लिए 86 करोड़ रुपए की राशि मंजूर हो गई है। वहीं मॉडल संस्कृति स्कूलों की संख्या का आंकड़ा 139 है और इसे 500 तक लेकर जाना है।
वहीं कुछ स्कूलों में उम्मीद के मुताबिक, रिजल्ट नहीं आने के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ऐसे स्कूलों का डेटा जुटाया गया है और इनके प्रिंसिपल या हेडमास्टर से जवाब मांगा गया है। किसी प्रकार की सुविधा की कमी है तो उसे दूर किया जाएगा। वहीं विपक्ष द्वारा स्कूलों को बंद करने के आरोप पर उन्होंने कहा कि ऐसे स्कूल बंद किए हैं, जिनमें 20 से कम विद्यार्थी थे। बच्चों को सफर कर दूसरे स्कूल जाना पड़ेगा तो हम प्रति किमी. किराया भी देंगे।