Saturday, November 23, 2024
16.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeIndiaचुनाव समिति में वसुंधरा राजे सिंधिया को जगह नहीं--

चुनाव समिति में वसुंधरा राजे सिंधिया को जगह नहीं–

Google News
Google News

- Advertisement -

राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने दो महत्वपूर्ण चुनावी समितियां में नए नेताओं को सामने लाकर यह जाता दिया है कि पार्टी सामूहिक नेतृत्व में आगे बढ़ाने की सोच रही है। चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणा पत्र समिति में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का नाम हटा दिया गया है रणनीति के तहत केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी इन समितियों में जगह नहीं दी गई है हालांकि अभी चुनाव अभियान समिति की घोषणा करना बाकी है और जिस पर सभी की नजरे भी टिकी हुई है। गौरतलब है कि प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य में बीजेपी बीते दो दशकों से वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रही है और सरकार बनने पर सिंधिया को ही मुख्यमंत्री बनाया जाता है लेकिन बीते कुछ सालों में केंद्रीय नेतृत्व ने राज्य में नए नेतृत्व को उभारने की कोशिश भी की है और इसी कड़ी में उसने राज्य में कई प्रयोग भी किए हैं नरम-गरम तेवरों के साथ वसुंधरा राजे सबसे बड़ी नेता के तौर पर हमेशा से बनी हुई है पार्टी भी उनके ऊपर किसी और नेता को स्थापित फिलहाल तो नहीं कर पाई अब विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने सामूहिक नेतृत्व को आगे बढ़ाने का फैसला किया है पार्टी के अंदर खाने खबरें ऐसी भी है कि किसी नेता के चेहरे पर चुनाव मैदान में पार्टी नहीं उतरेगी साथ ही वह नए नेताओं के जरिए सामाजिक समीकरण साधने की कोशिश में भी है और बड़े नेताओं पर अपनी निर्भरता को कम भी करेगी और यही कारण है कि चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणा पत्र समिति में ऐसे नेताओं को तरजीह दी गई है जो जमीनी और भावी राजनीति के लिए मुफीद माने जा सकते हैं बीजेपी ने फिलहाल तो वसुंधरा राजे के बारे में इतना ही कहा है कि बाकी सभी वरिष्ठ नेता प्रचार करेंगे। पार्टी के अंदर से जो खबरें आ रही है उनमें यही कहा जा रहा है कि सिंधिया एक बड़ी नेता है। हालांकि इसके बाद वसुंधरा राजे खेमे पर भी सबकी नजरें लगी हुई है कि वे इस पर किस तरह की प्रतिक्रिया देते हैं। साथ ही सभी की नजरें इस बात पर भी टिकी हुई है कि केंद्रीय नेतृत्व को वसुंधरा राजे के बीच आगे किस तरह की बात होती है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

AAP Kejriwal:अरविंद केजरीवाल ने शुरू किया ‘रेवड़ी पर चर्चा’ अभियान

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद(AAP Kejriwal:) केजरीवाल ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार को ‘रेवड़ी पर...

share adani:अदाणी समूह के ज्यादातर शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट

अदाणी समूह (share adani:)की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से आठ के शेयरों में शुक्रवार को सुबह के कारोबार के दौरान गिरावट देखने को मिली।...

Court Sisodia:सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार(Court Sisodia:) को आम आदमी पार्टी (आप) के नेता मनीष सिसोदिया की जमानत शर्तों में ढील देने संबंधी याचिका पर सुनवाई...

Recent Comments