मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में लगभग तीन महीने का वक्त बचा हुआ है और इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी में आरोप प्रत्यारोप की सियासत तेज हो गई है। कर्नाटक की तर्ज पर ही कांग्रेस चुनाव से पहले भ्रष्टाचार और घोटालों के मुद्दे जोर-शोर से उछालने में लगी है। मध्य प्रदेश में पीसीसी के कमलनाथ ने शिवराज सरकार के कथित 18 साल के घोटालों और भ्रष्टाचार की शीट जारी की है, इसके साथ ही उन्होंने शिवराज सरकार के घोटाले को सामने लाने के लिए अभियान की भी शुरुआत कर दी है इस अभियान के तहत एक नंबर जारी किया गया है जिस पर मिस्ड कॉल करना है।
कांग्रेस ने कर्नाटक में 40 फ़ीसदी की सरकार का अभियान चलाया है और चुनावी रैलियों में भी कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार और घोटालों पर हमला करते रहे हैं। अब मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस इसी फॉर्मूले पर आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का कहना है कि शिवराज सिंह चौहान के 50 फ़ीसदी कमीशन राज ने मध्यप्रदेश घोटाला प्रदेश बना दिया है उनका कहना है कि शिवराज सरकार का काला चिट्ठा बहुत लंबा है, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण घोटालों को शामिल कर कांग्रेस पार्टी 18 साल के शिवराज सरकार के कार्यकाल की घोटाला शीट जारी कर रही है और घोटालों की शीट को कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर तक पहुंचाएंगे उन्होंने कहा कि घोटालों में शिवराज सरकार ने भगवान को भी नहीं छोड़ा। लोकतंत्र से बनी शिवराज सरकार ने सरकारी खजाने को लूट कर घोटाला करना अपना मूल मंत्र बना लिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यह भी कहा कि वह दिन अब दूर नहीं है जब आप गूगल पर घोटाला या स्कीम सर्च करोगे तो सामने शिवराज सिंह चौहान की तस्वीर आ जाएगी। तो वहीं वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बनाने पर कमलनाथ के बीजेपी के आरोप पर सफाई भी दी गई उन्होंने कहा कि 45 साल के राजनीतिक जीवन मेरे ऊपर कोई उंगली नहीं उठा सकता है वल्लभ भवन और सीएम हाउस में सीसीटीवी होता है जिसमें सभी के आने-जाने का रिकॉर्ड होता है, उन्होंने कहा कि मैंने अब तक कुछ नहीं किया और चुनाव के तीन महीने पहले में भ्रष्ट हो गया जब मैं केंद्र में मंत्री था तो विधानसभा में मेरी तारीफ करते आज जब इनकी पोल खुल रही है तो यह कह रहे हैं की कमलनाथ ने दलालों का अड्डा बनाया तब कार्रवाई क्यों नहीं की मैं प्रदेश को सही पटरी पर लाने के लिए कोशिश कर रहा था।
मध्यप्रदेश में विधानसभा में जीत के लिए कांग्रेस का कर्नाटक फॉर्मूला–
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES