Tuesday, March 11, 2025
26.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeEDITORIAL News in Hindiजलवायु परिवर्तन से प्रभावित होती किशोरियां

जलवायु परिवर्तन से प्रभावित होती किशोरियां

Google News
Google News

- Advertisement -

प्राकृतिक घटनाओं में जिस तरह से एक के बाद एक बदलाव आए हैं, वह जलवायु परिवर्तन का ही परिणाम है। अचानक तूफानों की संख्या बढ़ गई है, भूकंपों की आवृत्ति बढ़ गई है, नदियों में बाढ़ आना आदि घटनाएं पहले से कहीं अधिक बढ़ गई हैं। जिसका सीधा असर मानव जीवन पर पड़ रहा है। इससे सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित हो रहे हैं। विकास के नाम पर पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और प्राकृतिक संसाधनों के दुरुपयोग का प्रभाव अब इन्हीं रूपों में सामने आने लगा है। अति विकसित महादेश समझा जाने वाले यूरोप के ज्यादातर देश एक तरफ जहां जंगलों में लगी आग से परेशान हैं तो वहीं दूसरी ओर अत्यधिक गर्मी और असामान्य रूप से बारिश से जूझ रहे हैं। यह इस बात का संकेत है कि मनुष्यों से विकास के नाम पर स्वयं विनाश का द्वार खोल दिया है।

भारत के भी कई ग्रामीण क्षेत्र इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। इसी का एक उदाहरण पहाड़ी क्षेत्र उत्तराखंड के बागेश्वर जिला स्थित गरुड़ ब्लॉक का गनीगांव है। जहां जलवायु परिवर्तन ने लोगों के जीवन पर गहरा असर डाला है। इसकी मार झेल रही गांव की एक किशोरी और 12वीं कक्षा की छात्रा कविता रावल का कहना है कि इसने प्रत्यक्ष रूप से किशोरियों के जीवन को बहुत प्रभावित किया है। खासतौर से शिक्षा के क्षेत्र में इसका असर सबसे अधिक नजर आता है। हाल के दिनों में असमय बारिश के कारण होने वाली आपदा से बचाव के लिए स्कूलों में लगातार छुट्टियां कर दी जा रही हैं। मौसम विभाग द्वारा हाई अलर्ट जारी होने के बाद प्रशासन की ओर एहतियात के तौर पर स्कूलों को बंद कर दिया जा रहा है। लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर चट्टानों के खिसकने से रास्ते बंद हो जाते हैं, ऐसे में इन रास्तों से स्कूल जाना हमारे लिए खतरे से खाली नहीं होता है। ऐसे में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासन का यह कदम बिल्कुल उचित है, लेकिन इसकी वजह से हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

जलवायु परिवर्तन के कारण कई बार स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को बहुत कष्ट उठाने पड़ते हैं। फिसलन भरे पहाड़ी रास्तों से गुजरकर कई बार बच्चे पहाड़ों से गिर जाते हैं और नदियों में बह जाते हैं। उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में इस प्रकार के बहुत केस हो चुके हैं। इस संबंध में 18 वर्षीय गांव की एक अन्य किशोरी हेमा का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से हम किशोरियों का जीवन काफी कष्टमय हो गया है। अचानक मौसम में बदलाव हो जाने के कारण हमारी पढ़ाई के अलावा बहुत से काम प्रभावित होते हैं। जैसे जंगल जा कर लकड़ी लाना, घास लाना, घर का काम करना, खेती का काम करना और मवेशियों को चराना बहुत मुश्किल हो जाता है। खासतौर पर लगातार बारिश के समय में होने वाली माहवारी में पैड की समस्या उत्पन्न हो जाती है। किसी क्षति के डर से गांव के मेडिकल स्टोर भी बंद रहते हैं, ऐसे में हमें कपड़ों से काम चलाना पड़ता है।

जिससे हमें मानसिक और शारीरिक कष्टों का सामना करना पड़ता है और हमारा स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है। जिसकी वजह से हमारी पढ़ाई में भी काफी नुकसान होता है। जलवायु परिवर्तन से हो रहे नुकसान की चर्चा करते हुए 39 वर्षीय उमा देवी कहती हैं कि अगर ज्यादा गर्मी पड़ती है तो उससे हमारी फसल का नुकसान होता है, सूखा पड़ जाता है। गरीबी, भुखमरी और अकाल से गांव के लोग विशेषकर जो कृषि का काम करते हैं उन्हें बहुत नुकसान होता है। बरसात के दिनों में अगर बरसात ज्यादा हो गई उससे फसल नष्ट हो जाती है। वह कहती हैं कि हर सूरत में अति से हम ग्रामीणों का ही नुकसान होता है। पहले बारिश होती थी तो कोई नुकसान नहीं होता था। लेकिन आज बरसात हो रही है तो आए दिन हाई अलर्ट हो जाता है। बच्चों की छुट्टियां हो जाती हैं। किशोरी बालिकाओं को बड़ी मुश्किल से तो गांव में पढ़ने का मौका मिलता है, लेकिन इन सब कारणों से उनकी पढ़ाई छूट जाती है

भावना रावल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम योगी, कही कुछ खास बातें

माफियाराज झेलने वाले प्रयागराज का अब कायाकल्प: मुख्यमंत्री*सफाई कर्मचारियों के सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम योगी* *मुख्यमंत्री ने की सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा, किया...

माता-पिता भगवान का रूप, वृद्धावस्था में रखें उनका विशेष ध्यान

कैलाश शर्मा ग्रेटर नोएडा के एक मकान में एक बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी उसके बेटा बहू गाजियाबाद के वैशाली में रहते थे एक...

Recent Comments