छत्तीसगढ़ राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में दो बड़ी पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी के अलावा आम आदमी पार्टी भी अब इस चुनावी मुकाबले में कूद पड़ी है आम आदमी पार्टी भी आने वाले लोकसभा चुनाव और पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जोर शोर से तैयारी में लगी हुई है। आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान छत्तीसगढ़ के दौरे पर है अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से पहले गारंटी कार्ड जारी किया है
दिल्ली के सीएम केजरीवाल छत्तीसगढ़ के लिए रोजगार गारंटी कार्ड, बिजली गारंटी, महिलाओं के लिए गारंटी, शिक्षा गारंटी, स्वास्थ्य गारंटी, तीर्थ यात्रा गारंटी, भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी, शहीद सम्मान राशि की गारंटी वाला गारंटी कार्ड जारी किया है। रोजगार गारंटी कार्ड के तहत आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने हर बेरोजगार को रोजगार मुहैया करवाए जाने की बात कही तो वहीं उन्होंने कहा कि जब तक नौकरी नहीं मिलती है तब तक हर बेरोजगार को ₹3000 महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। राज्य में लगभग 1000000 बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी, इसके साथ ही सरकारी नौकरियों में भर्ती में सिफारिश भ्रष्टाचार खत्म कर पारदर्शिता लाई जाएगी, उन्होंने बिजली का गारंटी कार्ड भी दिया, जिसमें दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी छत्तीसगढ़ के सभी गांव और शहरों में बिना कट लगे 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जाएगी और उन्होंने वादा किया कि अगर छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो सारे पुराने बकाया घरेलू बिल भी माफ कर दिए जाएंगे इसके साथ ही उन्होंने महिलाओं के लिए कहा कि 18 वर्ष से ज्यादा आयु की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1000 स्त्री सम्मान राशि दी जाएगी इसके साथ ही दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा रखने वाली आम आदमी पार्टी ने छत्तीसगढ़ में भी वादा किया है बच्चे को अच्छी और फ्री शिक्षा दी जाएगी दिल्ली की सभी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाएगा सभी शिक्षकों को पक्का कर दिया जाएगा शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य की गारंटी देते हुए कहा कि दिल्ली की तरह छत्तीसगढ़ के हर नागरिक के लिए मुफ्त और इलाज का इंतजाम किया जाएगा सभी दवाइयां मुफ्त किए जाएंगे हर गांव और वार्ड में दिल्ली की तरह ही मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे सरकारी अस्पतालों को शानदार बनाया जाएगा उन्होंने वादा किया है कि सभी बुजुर्गों को उनके स्थान पर मुफ्त यात्रा करवाई जाएगी इसके साथ उन्होंने यह वादा किया है कि छत्तीसगढ़ को हम भ्रष्टाचार मुक्त कर देंगे सभी सरकारी काम बिना दफ्तर गए एक फोन पर ही पूरे हो जाएंगे भारतीय सेना और छत्तीसगढ़ पुलिस जवान के लिए शहीद होने पर परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी सभी विभागों के संविदा प्लेसमेंट ठेका और अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा
अरविंद केजरीवाल ने छत्तीसगढ़ में अपना चुनावी बिल्कुल का और वायदों का पिटारा भी खोला।
छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी ने दिया योजनाओं का गारंटी कार्ड–
- Advertisement -
- Advertisement -
RELATED ARTICLES