देश रोज़ाना: हिसार में पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम हुआ। कांग्रेसी कार्यकर्ता गुलाबी पगड़ी पहनकर कार्यक्रम में पहुंचे। हुड्डा ने हिसार को हरियाणा का दिल और राजनीति का केंद्र बताया। उन्होंने कहा कि कोई नारे नहीं लगाएगा। हिसार के लोगों से उन्हें जो उम्मीद थी, उससे ज्यादा उनकी झोली में डाल दिया है। मैं आज वोट मांगने नहीं आया, कुछ कहने आया हूं और कुछ सुनने आया हूं।
2014 में हरियाणा पूरे देश में नंबर वन था। वो सरकार क्या है, जो चुने हुए नुमाइंदों पर विश्वास न करे। आज कहीं किसान मुआवजे के लिए धरना दे रहे हैं तो कहीं एयरपोर्ट को लेकर रास्ते की मांग हो रही है।
हिसार से मेरा व्यक्तिगत लगाव है। मेरी उम्र 76 साल हो गई है, दिल में एक टीस है। मैं आपसे इजाजत लेने आया हूं। एक टक्कर इस सरकार (BJP-JJP) से लेना चाहता हूं। क्या आप लोग साथ दोगे। यदि आपकी सरकार आ जाएगी तो आप क्या करोगे। यह आज लिखा लो, मैं तुम्हारा भला नहीं कर सकता तो कोई नहीं कर पाएगा। इस सरकार ने तमाशा किया हुआ है। नए नए पोर्टल बना रखे हैं। ये लोग सब खत्म कर देंगे।
हुड्डा ने कहा कि सरकार आने पर वह दलित और पिछड़े वर्ग के लोगों को 100 गज के प्लाट देंगे। ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) पहली कैबिनेट मीटिंग में बहाल कर देंगे। यह कार्यक्रम विपक्ष आपके समक्ष है। अब एक ही नारा होगा, भाजपा-जजपा को भगाओ, कांग्रेस सरकार लाओ।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना पर एक ही नंबर पर कई फर्जी नंबर रजिस्टर्ड हुए है। 9 लाख 85 हजार फर्जी रजिस्ट्रेशन है, जो कि पहले ही इलाज से मर चुके हैं, या अस्पतालों में भर्ती थे। हरियाणा में 4121 कार्ड फर्जी है, उनके नाम से पैसे निकाले गए। आज बच्चा जन्म लेते ही कर्जदार बन गया। वहीं हरियाणा में पेपर लीक हो रहे हैं।
दीपेंद्र ने कहा कार्यक्रम में पहुंची आज की भीड़ बदलाव की लहर है। विकास दर में हरियाणा 17वें पायदान पर पहुंच गया है। निवेश दर में हरियाणा देशभर में सबसे पीछे है। हर घर में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी। आज यह प्रदेश देश में किसान आंदोलन का पर्यायवाची बन गया है।