Saturday, November 9, 2024
23.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAलेह लद्दाख की खाई में ट्रक गिरने से हरियाणा के 3 जवान...

लेह लद्दाख की खाई में ट्रक गिरने से हरियाणा के 3 जवान शहीद, राजकीय सम्मान के साथ दी जाएगी अंतिम विदाई

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: लेह-लद्दाख से एक बहुत ही दुखद मामला सामने आया है। यह दुखद खबर हरियाणा के लिए है। बता दे लेह लद्दाख़ में आर्मी का ट्रक खाई में गिर गया। जिसके के कारण 9 जवान शहीद हो गए। इन जवानों में, हरियाणा के 3 जवान शामिल हैं, जबकि चौथा घायल हुआ है। शहीदों में रोहतक के अंकित, पलवल के मनमोहन सिंह और नूंह के तेजपाल सिंह शामिल हैं।

3 जवान मौके पर शहीद हो गए। चौथा जवान अनुज घायल हैं, जिनका आर्मी अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीनों शहीदों का शव सोमवार को उनके पैतृक गांव पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।

मिली जानकारी के मुताबिक, गांव गद्दी खेड़ी निवासी अंकित ने 2019 में आर्मी जॉइन की थी। वह 311 मेड रेजिमेंट में तैनात थे। अंकित की शादी 5 महीने पहले नरेला में हुई थी। शादी के बाद परिवार में खुशियां थी। उसके पिता जसबीर की भी करीब डेढ़ साल पहले मौत हो गई थी, जिसके बाद परिवार का बोझ अंकित के ही कंधों पर था। उसने खुद अपने मकान का निर्माण करवाया और छोटे भाई को भी आगे बढ़ाने के प्रयास किए, ताकि वह भी सफल हो पाए।

गांव बहीन के रहने वाले मनमोहन 2016 में आर्टिलरी विंग में गनर थे। मनमोहन सिंह की 3 बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। करीब 5 माह पहले ही उनकी पोस्टिंग लेह लद्दाख में हुई थी। वह अपने मां-बाप के इकलौते बेटे थे। गांव के सरपंच विक्रम का कहना है कि मनमोहन पढ़ाई में काफी होशियार था। उसकी शुरू से ही फौज में जाने की मंशा थी।

नूंह जिले के संगेल गांव का रहने वाला तेजपाल सिंह भी लेह में हुए हादसे में शहीद हो गए। शहीद तेजपाल सिंह के 6 और 3 वर्ष के 2 बेटे हैं। 311 मेड रेजिमेंट लोकनायक तेजपाल सिंह साल 2013 में सेना में भर्ती हुए थे।

जींद के ढिगाना गांव के 22 वर्षीय अनुज भी आर्मी के ट्रक में सवार थे। उनकी जांघ में फ्रैक्चर आया है। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोमवार को अनुज को चंडीगढ़ लाए जाने की संभावना है।

चाचा राजबीर ने बताया कि अनुज के पिता बिजेंद्र सिंह भी आर्मी में थे, जिनका लगभग 10 साल पहले ऑन ड्यूटी निधन हो गया था। अनुज की मां की भी काफी समय पहले मौत हो गई थी। परिवार में अनुज से 2 बड़ी बहन हैं, जो शादीशुदा हैं। अनुज 2021 में आर्मी रिजर्व रेजिमेंट में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

UP Junior Teacher: हाई कोर्ट से बड़ी राहत, ट्रांस्फर नीति रद्द

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंडपीठ ने राज्यभर के प्राथमिक विद्यालयों के जूनियर शिक्षकों को बड़ी राहत दी है। अदालत ने जून 2024 में...

पूरे प्रदेश की जनता की सेहत से खिलवाड़ कर रहे कुछ किसान

संजय मग्गूप्रदूषण सबके लिए हानिकारक है, यह बात लगभग हर वह आदमी जानता है, जो बालिग हो चुका है। अब तो नाबालिग बच्चे भी...

India-Canada: जयशंकर की प्रेस वार्ता कवर करने वाले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया हाउस को कनाडा ने बैन किया

कनाडा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर लगाई पाबंदीभारत ने बृहस्पतिवार को बताया कि कनाडा ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर और उनकी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग...

Recent Comments