Thursday, November 7, 2024
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeHARYANAपरिवार पहचान पत्र बना परिवार परेशान पत्र: किरण चौधरी

परिवार पहचान पत्र बना परिवार परेशान पत्र: किरण चौधरी

Google News
Google News

- Advertisement -

देश रोज़ाना: भिवानी जिले में प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र की आड़ में जनता के साथ बेदर्दी से लूट के खिलाफ पूर्व सीएलपी नेता किरण चौधरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व छत्तीसगढ़ की प्रभारी कुमारी शैलजा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुर्जर और सुरेश गुप्ता ने हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी की अध्यक्षता में किरोड़ीमल पार्क में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के उपरांत रोष प्रदर्शन में भाग लिया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला कमर में चोट लगने से हस्पताल में भर्ती होने के कारण नहीं आ सके। उनके भाई सुदीप सुरजेवाला प्रदर्शन में शिरकत करने आये। भारी संख्या में उमड़े कार्यकर्ताओं और भिवानीवासियों के साथ किरण चौधरी, कुमारी शैलजा व श्रुति चौधरी ने किरोड़ी मल पार्क से लघु सचिवालय तक पैदल मार्च करते हुए सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के बीच प्रदर्शन कर हरियाणा सरकार के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा।

लघु सचिवालय के बाहर प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि आज पूरा हरियाणा गठबंधन सरकार की जन विरोधी नीतियों से त्रस्त है। प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र ठीक करवाने के लिए भटक रहे लाखों लोगों के साथ कर्मचारी व किसानों के चल रहे दर्जनों जगह के धरने इस बात का सबूत हैं कि ये सरकार लोगों का विश्वास खो चुकी है। उन्होंने कहा कि आम जन मानस जान चुका है कि गठबंधन सरकार का ध्यान महज अपने चहेतों को मालामाल करना है। उमड़ी भीड़ से गदगद कुमारी शैलजा ने आज आपका बहाया हुआ पसीना व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इलाके के लोगों की भावना किरण और श्रुति के साथ है और जनता बखूबी जानती है कि उनके हित किरण- श्रुति के हाथों सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से लोग सिर्फ यहां राजनैतिक गुलाम ढूंढ़ने आते हैं और उनका कोई मकसद नहीं है। उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि इलाके के समान विकास और रोजगार के लिए किरण और श्रुति चौधरी का इसी तरह डटकर साथ देना होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास गवाह है कि जब जब आपने मौका दिया है किरण और श्रुति ने ईमानदारी से इलाके में विकास कार्य करवायें हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद देश के राजनैतिक हालात तेजी से बदले हैं।

पूर्व मंत्री किरण चौधरी ने कहा कि सरकार ने प्रॉपर्टी आईडी के नाम पर लूट का ठेका अपने चहेते लोगों को दिया हुआ है और वे बेदर्दी से लोगों को ठग रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का चरम सीमा पर है। हरियाणा प्रदेश के 88 शहरों (11 नगर निगम, 23 नगर परिषद व 54 नगर पालिकाओं ) में 1 करोड़ से अधिक हरियाणवी अपनी प्रॉपर्टी आईडी सही कराने के लिए महीनों से दलालों के हाथ लुट पिट रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता की कहीं और कोई सुनवाई नहीं है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र परिवार परेशान पत्र बनकर रह गया है। बढ़ती महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। सरकार का ध्यान लोगों को राहत देने की बजाए उनकी जेब खाली करने पर है।

लंबे अरसे के बाद ठसाठस भरे किरोड़ीमल पार्क में अपने भावनात्मक संबोधन के दौरान पूर्व सांसद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी की कार्यकारी अध्यक्ष श्रुति चौधरी ने कहा कि मेरा परिवार, मनोबल और ताकत आप हो। उन्होंने कहा कि चौधरी बंसीलाल और चौधरी सुरेंद्र सिंह के जाने के बाद जब तक आपका आशीर्वाद मेरे साथ है मुझे कोई खतरा नहीं है। केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए श्रुति चौधरी ने कहा कि मणिपुर की घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया है और उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संवेदनहीनता ने मानवता को झकझोर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा लोगों को जाति धर्म के नाम पर विभाजित कर फिर से सत्तारूढ़ होने का रास्ता खोज रही है लेकिन जनता इनकी असलियत जान गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने का वायदा किया था लेकिन आज हालात ये हैं कि आय डबल होने की जगह खेती पर लागत दोगुना जरुर हो गई है। उन्होंने कहा कि बेरोजगार को हर वर्ष दो करोड़ रोजगार देने का नरेंद्र मोदी का वायदा भी जुमला साबित हुआ है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी की गिरफ्तारी

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान को मिलने वाली धमकियों में वृद्धि हुई है। अभिनेता की सुरक्षा को ध्यान में रखते...

Maharashtra elections:मतदान के लिए 20 नवंबर को कर्मचारियों को मिलेगा सवैतनिक अवकाश

बृहन्मुंबई(Maharashtra elections:) महानगर पालिका क्षेत्र में स्थित सभी प्रतिष्ठानों, व्यवसायों और कार्यस्थलों को 20 नवंबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अपने कर्मचारियों को मतदान...

UP CM:योगी आदित्यनाथ ने छठ पर्व पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री(UP CM:) योगी आदित्यनाथ ने लोक आस्था के पर्व छठ के अवसर पर बृहस्पतिवार को प्रदेशवासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री कार्यालय...

Recent Comments