शनिवार का दिन जो की अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार कई राशियों के लिए ख़ास रहने वाला है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। राशि अनुसार जानिए, कैसा रहेगा कल का दिन आपके
मेष राशि (Aries)
अचानक तय की हुई लव डेट रद्द हो सकती है।आज आप मौज-मस्ती के मूड में रहेंगे। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य को लेकर बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है।
वृषभ राशि (टोरस)
आज का दिन जीवनसाथी का प्रसन्नतापूर्वक बीतेगा। आपके धन धान्य में वृद्धि होगी। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए मदद के लिए भी आगे आएंगे।आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं की चालों को समझना होगा, तभी आप आगे बढ़ पाएंगे।
मिथुन राशि (Gemini)
आपको किसी पुराने लेनदेन से छुटकारा मिलेगा.बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी, लेकिन आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। । यदि आपने किसी से कोई वादा किया था, तो उसे भी आप पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। आपका मित्र भी आपकी सहायता करेंगे।
कर्क राशि (Cancer)
आप अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देंगे। आपको घरेलू जरूरतों को लेकर धन खर्च करना होगा।संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.आपके विवाह में आ रही समस्या भी दूर होगी। काम के सिलसिले में आपको आज यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
सिंह राशि (लियो)
आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपका मान सम्मान बढ़ने से खुशी होगी।ऑनलाइन काम कर रहे लोग थोड़ा सतर्क रहें, क्योंकि उनके साथ कोई फ्रॉड हो सकता है।लव पार्टनर को खुश करने के लिये गिफ्ट आदि ले जायें।
कन्या राशि (वर्गो
आपको अपने दोस्तों से कोई भी ऐसी बात नहीं बोलनी है, जो कि उन्हें बुरी लगे.सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। परिवार में लोग आपकी बातों को पूरा महत्व देंगे।किसी धार्मिक आयोजन में आप सम्मिलित होंगे। आपकी कोशिश रंग लायेगी।
तुला राशि (लिब्रा
प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से मिलने जा सकते हैं। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है. आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा। आपके अधिकारी आपको कोई बड़ी जिम्मेदारी देंगे।
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आस पड़ोस में चल रही समस्याएं आपको परेशान करेंगीआपको लेनदेन से संबंधित मामलों को मिल बैठकर निपटाने की भी आवश्यकता है. आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें। आप परिवार के सदस्यों के भी लिए भी कुछ समय निकलेंगे।बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा
धनु राशि (Sagittarius)
घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो सकती है. भविष्य को लेकर आप योजना बनाएंगे और आपको रुका हुआ धन मिलने से आपको खुशी होगी।मार्केटिंग से जुड़े लोग अच्छा नाम कमाएंगे।शाम को इकट्ठा समय बिताने का कार्यक्रम बन सकता है।
मकर राशि (Capricorn)
किसी संपत्ति की खरीदारी की आप योजना बना रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी. आपकी साख व सम्मान मे वृद्धि होगी आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसमें स्वाधीनता से जांच लें। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण परेशान रहेंगे। किसी भी प्रकार की अनुचित बात से बचें नहीं तो रिश्तों की अनबन लम्बी चल सकती है।
कुंभ राशि
आपके मान सम्मान में वृद्धि में होने से खुशी होगीबिजनेस में भी आप अत्यधिक मात्रा में धन ना लगाएं, क्योंकि उसके डूबने की संभावना है। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। आपको किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मिलने का मौका मिलेगा. अविवाहित जातकों के लिए बेहतर रिश्ता आ सकता है।
मीन राशि (Pisces)
आप यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें। आपकी मेहनत रंग लाएगी. जीवनसाथी के साथ मिलकर आप भविष्य को लेकर कोई प्लानिंग कर सकते हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों का समय अच्छा बीतेगा, क्योंकि उन्हें मन मुताबिक काम मिलेगा। शांति और प्रसन्नता के साथ प्रेमी को मनायें।
Disclaimer : देश रोजाना किसी भी पाखंड को या अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है और इस जानकारी पर आप अपने स्वतः संज्ञान
से निर्णय न ले ।
राशिफल आपकी राशि के आधार पर संभावित घटनाओं एवं ग्रह नक्षत्र की चाल पर आधारित है। इसे प्रेरणा के रूप में लें। कर्म ही पूजा है।