शुक्रवार का दिन जो की अत्यंत शुभ दिन माना जाता है। ज्योतिष के अनुसार कई राशियों के लिए ख़ास रहने वाला है। ग्रह-नक्षत्रों की चाल कुछ राशियों के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकती है। राशि अनुसार जानिए, कैसा रहेगा कल का दिन आपके
मेष राशि (Aries)
काम के सिलसिले में आपको अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। निसंकोच आगे बढ़ते रहें. 3पार्टनरशिप में काम करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी मनचाही नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं। जीवनसाथी के साथ मिलकर आप संतान के भविष्य को लेकर बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं.
वृषभ राशि (टोरस)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी. आपको अपने बढ़ते खर्चों को कंट्रोल करने की आवश्यकता है आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। पारिवारिक रिश्तों में प्रेम व सहयोग बना रहेगा.
मिथुन राशि (Gemini)
विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे. आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी. आपको किसी पुराने लेनदेन से छुटकारा मिलेगा.बिजनेस में आपकी योजनाएं बेहतर रहेंगी, लेकिन आपको कुछ गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है।
कर्क राशि (Cancer)
व्यावसायिक कामों पर आप पूरा ध्यान दें. आर्थिक मामलों में दिन आपका खर्चीला रहेगा, आपको घरेलू जरूरतों को लेकर धन खर्च करना होगा।संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी।परिवार के सदस्यों के साथ आप कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं.आपके विवाह में आ रही समस्या भी दूर होगी।
सिंह राशि (लियो)
कुछ नए लोगों के संपर्क में आने का आपको लाभ मिलेगा. प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ रिश्ते में आगे ले बढ़ने की कोशिश करेंगे आपके मन में किसी बात को लेकर यदि सुझाव आएं, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। किसी नई नौकरी का आपको ऑफर आने से आपका मन खुश रहेगा।
कन्या राशि (वर्गो
अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलना होगा. पार्टनरशिप में यदि आपने कोई डील फाइनल की थी, तो वह भी आपको अच्छा मुनाफा दे सकती हैं।आपको अपने आस-पड़ोस में हो रही किसी बात पर वाद-विवाद से दूर रहना होगा।
तुला राशि (लिब्रा
लोगों की इनकम बढ़ने से उन्हें खुशी होगी।आपकी कार्य क्षमता बढ़ने से खुशी होगी। बिजनेस में आपको अच्छा लाभ मिलेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी से मिलने जा सकते हैं। आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
जो लोग रोजगार पाने के लिए प्रयास कर रहे हैं उन्हें आज कोई अच्छा मौका मिल सकता है। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा. कार्य क्षेत्र में आप अच्छी सोच का लाभ उठाएंगे. नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन के साथ-साथ वेतन वृद्धि भी मिल सकती है। आपको धैर्य व साहस से काम लेने की आवश्यकता है.
धनु राशि (Sagittarius)
आपको किसी काम को लेकर अक्समात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में किसी समस्या के कारण आपका मन परेशान रहेगा।आपके परिवार के किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की होने से माहौल खुशनुमा रहेगा आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी।आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा.
मकर राशि (Capricorn)
परिवार में किसी सदस्य को नई नौकरी मिलने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपको किसी की सेहत पर पूरा ध्यान देने की आवश्यकता है.किसी नए घर मकान आदि के खरीदारी करना आपके लिए अच्छा रहेगा. नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। किसी संपत्ति की खरीदारी की आप योजना बना रहे थे, तो वह आपके लिए अच्छी रहेगी.
कुंभ राशि
किसी आदत को लेकर जीवनसाथी आपसे नाराज रहेगे. धर्म कर्म में रुचि बढेगी। आपको मेहनत का पूरा फल मिलेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां रहेगी। आप अपनी किसी समस्या को अपने पिताजी की मदद से सुलझाना बेहतर रहेगा। आपके मान सम्मान में वृद्धि में होने से खुशी होगीबिजनेस में भी आप अत्यधिक मात्रा में धन ना लगाएं, क्योंकि उसके डूबने की संभावना है।
मीन राशि (Pisces)
कार्यक्षेत्र में आपको अपने कामों को लेकर थोड़ा समय देने की आवश्यकता है, तभी वह पूरा होगा। अपने किसी मन की इच्छा को लेकर परिवार के सदस्य से बातचीत कर सकते हैं.आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य को लेकर आपको टेंशन रहेगी, क्योंकि उनका कोई पुराना रोग उभर भर सकता है।आपकी सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव रहने से थोड़ा परेशान रहेंगे.
Disclaimer : देश रोजाना किसी भी पाखंड को या अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता है और इस जानकारी पर आप अपने स्वतः संज्ञान
से निर्णय न ले ।
राशिफल आपकी राशि के आधार पर संभावित घटनाओं एवं ग्रह नक्षत्र की चाल पर आधारित है। इसे प्रेरणा के रूप में लें। कर्म ही पूजा है।