Bihar Politics : बिहार की 6 राज्यसभा सीटों के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है। वहीं बीजेपी के बाद अब नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी राज्यसभा उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। जेडीयू ने नीतीश कुमार के संकटमोचक माने जाने वाले संजय झा को अपना उम्मीदवार बनाया है। संजय झा जेडीयू से राज्यसभा जाने वाले एकमात्र नेता हैं।
कल 14 फरवरी को होगा नामांकन
बिहार से एनडीए के तीनों उम्मीदवार 14 फरवरी को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। इनमें जेडीयू से पूर्व मंत्री संजय कुमार झा और बीजेपी से पूर्व मंत्री भीम सिंह और नेत्री धर्मशीला गुप्ता शामिल हैं। दरअसल, बिहार में बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी, राजद नेता मनोज कुमार झा, अहमद अशफाक करीम, जेडीयू नेता अनिल प्रसाद हेगड़े, वशिष्ठ नारायण सिंह और कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह का कार्यकाल पूरा होने वाला है। यानी राज्यसभा की छह सीटें खाली होने जा रही हैं।
यह भी पढ़ें : सुशील मोदी पर भड़की JDU, विजय चौधरी बोले- ‘लोग मुख्यमंत्री से सीखते हैं…’
संजय झा नीतीश के काफी करीबी माने जाते हैं।
बिहार सरकार में मंत्री रहे संजय झा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं। फिलहाल संजय झा बिहार विधान परिषद के सदस्य हैं। इसके साथ ही वह पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव भी हैं। संजय कुमार झा को पहली बार 2006 में बिहार विधान परिषद का सदस्य बनाया गया था। उन्हें नीतीश कैबिनेट में तीसरी बार मंत्री बनने का मौका मिला है। बता दें कि 27 फरवरी को 15 राज्यों की कुल 56 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने जा रहे हैं। चुनाव के लिए उम्मीदवारों का नामांकन 8 फरवरी से शुरू हो गया था और नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 15 फरवरी है। 16 फरवरी तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 20 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।
खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com