राजद नेता तेजस्वी यादव की देशव्यापी जातिगत जनगणना और बिहार(Bihar News: ) में 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने की मांग को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग पर राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुनिश्चित किया कि बिहार में जातिगत जनगणना हो। उन्होंने इसके लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष ऐसे लोग हैं जिन्होंने सत्ता में रहते हुए पंचायतों में भी आरक्षण नहीं दिया।”
Bihar News: जदयू से तेजस्वी ने किया सवाल
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) बिहार में जातिगत जनगणना की मांग और 65 प्रतिशत आरक्षण बढ़ाने को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर राज्यव्यापी एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रहा है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भीइस धरने में भाग लिया। इस बीच, 65 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर राजद के विरोध पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने जदयू से स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की। उन्होंने कहा, “मेरा सिर्फ एक सवाल है जदयू से – क्या वे चाहते हैं कि महागठबंधन सरकार द्वारा बढ़ाए गए आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल किया जाए या नहीं?”
तेजस्वी ने भाजपा पर लगाया आरोप
प्रदर्शन रैली में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा चाहती है कि एक कचरा साफ करने वाले का बेटा और अगली पीढ़ी पूरी जिंदगी नाली साफ करे। भिखारी जो हैं उन्हें जीवनभर भिखारी बने रहना चाहिए। यही भाजपा की मानसिकता है… सभी बड़े समाजवादी नेता समय-समय पर जातियों के बारे में बात करते रहे हैं। हमारे महान नेता, सभी ने आरक्षण की बात की और समाज के निचले तबके, चाहे वह दलित हो, आदिवासी हो या पिछड़ा हो, उनकी बात की। आज भी आप देखेंगे कि समाज में भेदभाव होता है… आज जब हम जातिगत जनगणना की बात करते हैं तो लोग कहते हैं कि हम समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं… यह पता चलना चाहिए कि विभिन्न जातियों के लोगों की स्थिति क्या है… गरीबी हमारा दुश्मन है और हमें इसे हटाने के लिए काम करना चाहिए।” राजद के इस राज्यव्यापी धरना प्रदर्शन से बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है और जातिगत जनगणना की मांग ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है।