Sunday, April 20, 2025
30.5 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBiharBihar News:बिहार के सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़, नौ की मौत

Bihar News:बिहार के सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़, नौ की मौत

Google News
Google News

- Advertisement -

बिहार में जहानाबाद जिले(Bihar News: ) के बाबा सिद्धनाथ मंदिर में रविवार देर रात मची भगदड़ में कम से कम नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए।

Bihar News:कांवड़ियों के बीच हाथापाई के बाद भगदड़

अधिकारी ने सोमवार को बताया कि मृतकों में ज्यादातर कांवड़िये शामिल हैं। जिला अधिकारी अलंकृता पांडेय ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कांवड़ियों में किसी चीज को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद उनके बीच कहासुनी और हाथापाई हुई, जिससे मंदिर में भगदड़ मच गई। पांडेय ने बताया कि यह घटना रविवार देर रात साढ़े 11 बजे के आसपास हुई।

घायलों को अस्पताल भेजा गया

भगदड़ की सूचना मिलने के तुरंत बाद डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे हैं और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. हम मृतकों और घायल के परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं। इस घटना पर जहानाबाद के एसडीओ विकास कुमार ने कहा कि यह दुखद घटना है। सभी तैयारियां दुरुस्त थी। हम स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

पहाड़ पर है मंदिर

दरअसल, सावन के महीने में बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जल चढ़ाने के लिए काफी संख्या में भीड़ होती है। सोमवारी के मौके पर भीड़ बढ़ जाती है। इसको देखते हुए बीते रविवार की रात से ही जल चढ़ाने के लिए लोगों की भीड़ पहुंचने लगी थी। बता दें कि पहाड़ के ऊपर मंदिर है और लोग चढ़कर जल चढ़ाने के लिए यहां जाते हैं।

लेटेस्ट खबरों के लिए क्लिक करें : https://deshrojana.com/

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments