राष्ट्रीय जनता दल का आज अपना 28वां स्थापना (RJD 28th Foundation Day) दिवस है। बिहार के पटना के RJD दफ्तर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव समेत कई वरीय नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार बेहद कमजोर है। यह सरकार इस साल अगस्त तक ही चलेगी।
RJD 28th Foundation Day: लालू ने कहा, कई उतार चढ़ाव देखे
बता दें कि राजद कार्यालय (RJD 28th Foundation Day) में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने लालू और तेजस्वी यादव का स्वागत चांदी का मुकुट पहना कर किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू कहा कि हमलोगों ने ‘पिछले 27 सालों में काफी उतार चढ़ाव देखे हैं। उतार-चढ़ाव के कारण राजद मजबूत हुआ है। तेजस्वी के नेतृत्व में आगे की लड़ाई लड़ेंगे। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए लालू प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कमजोर है। इस साल अगस्त तक ही यह सरकार चलेगी। मैं पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से तैयार रहने की अपील करता हूं, क्योंकि चुनाव कभी भी हो सकते हैं। दिल्ली में मोदी सरकार बहुत कमजोर है और यह अगस्त तक गिर सकती है।
तेजस्वी का आरोप, आरक्षण विरोधी पार्टी है बीजेपी
तेजस्वी यादव ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित (RJD 28th Foundation Day) किया। उन्होंने पिता के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि केंद्र की सरकार पांच साल नहीं चलेगी। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार 2024 में या 2025 में विधानसभा चुनाव कराएं, राजद ही सरकार बनाएगी। हमलोग थोड़ा और मेहनत करते तो ज़्यादा सीट जीतते। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि 10 से 12 सीटों पर गलती करके राजद को हराया गया। भाजपा आरक्षण विरोधी पार्टी है। हमलोगों ने जाति आधारित गणना कराई और 75 प्रतिशत आरक्षण सीमा बढ़ाया। भाजपा ने सत्ता में आते ही 75 प्रतिशत आरक्षण को रोकने साजिश रची। तेजस्वी यादव ने पांच लाख नौंकरियां देने का काम किया। तीन लाख नौकरी के लिए फाइल भी बढ़ा दी थी।
पुल गिरने की घटनाओं पर भी निशाना साधा
बिहार में पुल गिरने की घटनाओं पर सरकार को निशाना बनाते हुए तेजस्वी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन का अद्भुत खेल है, एक इंजन भ्रष्टाचार में लगा हुआ है और एक इंजन अपराध में लगा हुआ है। 15 दिन में 12 पुलों का गिरना कोई सामान्य घटना नहीं है। यह भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा है। जिस दिन से नीतीश कुमार सीएम बने हैं। सिर्फ 18 महीने को छोड़ दें तो पूरे समय ग्रामीण कार्य विभाग जदयू के पास ही रहा है। बिहार में लगातार भ्रष्टाचार देखने को मिल रहा है। बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं हो रही हैं। जिन लोगों ने बेरोजगारी, गरीबी, महंगाई बढ़ाई, जिन लोगों के कार्यकाल में पुल टूटा, उन्हें हम सत्ता में वापस नहीं आने देंगे।