Monday, December 23, 2024
13.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBollywood News बॉलीवुड की खबरे - Desh rojanaवारंट जारी होने पर Ameesha ने किया सरेंडर, कोर्ट में हुआ समझौता

वारंट जारी होने पर Ameesha ने किया सरेंडर, कोर्ट में हुआ समझौता

Google News
Google News

- Advertisement -

Bollywood : बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) चेक बाउंस और धोखाधड़ी मामले में फिल्म के निर्माता अजय कुमार सिंह को भुगतान करने के लिए सहमत हो गई हैं गदर 2 में नजर आईं अमीषा (Ameesha) के खिलाफ चल रहा केस राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) में सुलझ गया। जिसमें अमीषा (Ameesha) और शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह के बीच अदालत (Court) की मध्यस्थता में समझौता हो गया। लेकिन इसके लिए फिल्म अभिनेत्री की भरी कीमत चुकानी पड़ेगी। रांची कोर्ट के आदेश के अनुसार अमीषा (Ameesha) रकम देने को तैयार हो गई। जहां उन्हें सुनवाई के बाद कोर्ट (Court) ने दस हजार के दो बेल बॉंड पर जमानत दी गई।

Ameesha Patel

पांच किस्तों में करना होगा भुगतान

कोर्ट (Court) मे हुए समझौते के बाद बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह को पांच किस्तों में 2.75 करोड़ रुपए का भुगतान करने को तैयार हो गई है। कोर्ट (Court) मे हुए समझौते के कारण अभिनेत्री को पहली किस्त के तौर पर 20 लाख रुपये का चेक शिकायतकर्ता को दिया गया। आपको बता दे की रांची में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Court) में दोनों पक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े और हाईकोर्ट के जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने दोनों पक्ष से बात की । बता दे कि समझौते के मुताबिक अमीषा (Ameesha) दूसरी किस्त में 50 लाख, तीसरी में 70 लाख देनी है। वहीं चौथी किस्त में उन्हें 62 लाख रुपये और अंत में उन्हें आगामी 31 जुलाई 2024 को 62 लाख रुपये देने है, इसके लिए अभिनेत्री की तरफ से चेक दिए गए है।

Ameesha patel

यह भी पढ़ें : ‘वुमेंस डे’ पर मां Alia को राहा ने दिया तोहफा जिसके बाद लोगों ने लिए मजे

यह था पूरा मामला

वर्ष 2018 में रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने एक मामला दर्ज कराते हुए अभिनेत्री अमीषा (Ameesha) पर आरोप लगाया था कि म्यूजिक मेकिंग के नाम पर उन्होंने उनसे 2.50 करोड़ रुपये लिए। पैसे लेने के बाद उन्होंने म्यूजिक मेकिंग की दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया वहीं उन्होंने फिल्म देशी मैजिक बनाने के पर पर ढ़ाई करोड़ रुपये ऐंठने का आरोप लगाया। जब फिल्म जून 2018 में आई, तो अजय ने अमीषा (Ameesha) से पैसे मांगे। लेकिन उन्होंने अक्टूबर तक केवल ढाई करोड़ और 50 लाख रुपये के दो चेक ही दिए, लेकिन दोनों की चेक बाउंस हो गए। जिस पर उन्होंने कोर्ट (Court) में केस डाल दिया था। जिसमें समन जारी हुए, लेकिन वह नहीं पहुंची। जिसे देखते हुए अदालत (Court) ने उन्हें वारंट जारी कर दिया। वारंट जारी होने के बाद बीते साल 19 जून को उन्होंने सिविल कोर्ट (Court) में सरेंडर किया था।

लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़े रहें : https://deshrojana.com

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

Recent Comments