Tuesday, March 11, 2025
28.1 C
Faridabad
इपेपर

रेडियो

No menu items!
HomeBollywood News बॉलीवुड की खबरे - Desh rojanaAnant Ambani wedding:  अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगे ये विदेशी...

Anant Ambani wedding:  अनंत अंबानी की शादी में शामिल होंगे ये विदेशी मेहमान, कार्दशियन से माइक टायसन तक का होगा दीदार

Google News
Google News

- Advertisement -

एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के बेटे की शादी हो और विदेशी मेहमानों की लिस्ट बड़ी न हो, यह कैसे हो सकता है। महीनों से चल रही तैयारी के बाद आज मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani wedding) की शादी होने वाली है। भारतीय दिग्गजों के साथ इस शादी में विदेशी दिग्गजों के शामिल होने की खबर है। इसमें किम और ख्लोए कार्दशियन, मुक्केबाज माइक टायसन, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री और वैश्विक उद्योगपतियों समेत शीर्ष हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।

बता दें कि पिछले चार महीने से अनंत अंबानी (Anant Ambani wedding) के विवाह-पूर्व समारोह चल रहे थे। आज 29 वर्षीय अनंत फार्मा उद्योगपति वीरेन और शैला मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ विवाह बंधन में बंध जाएंगे। सूत्रों ने बताया कि मेहमानों की लिस्ट में भारतीय और अंतरराष्ट्रीय शख्सियत, राजनीतिक नेता और कॉर्पोरेट जगत की बड़ी हस्तियां शामिल हैं।

Anant Ambani: ईशा की भी हुई थी भव्य शादी

मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता ने अतीत में अपने अन्य बच्चों (Anant Ambani wedding) की भी भव्य शादियां की थीं। उनकी बेटी ईशा अंबानी की 2018 में हुई शादी में बियॉन्से नॉलेस ने प्रस्तुति दी थी। शादी में पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और जॉन केरी जैसे मेहमान शामिल हुए थे। एक साल बाद स्विट्जरलैंड के सेंट मोरित्ज़ में आकाश अंबानी के विवाह-पूर्व कार्यक्रम में ब्रिटिश रॉक बैंड ‘कोल्डप्ले’ के क्रिस मार्टिन ने और मुंबई में आयोजित शादी समारोह में अमेरिकी पॉप बैंड ‘मैरून 5’ ने प्रस्तुति दी थी। अनंत का तीन दिवसीय विवाह-पूर्व कार्यक्रम गुजरात के जामनगर में आयोजित किया गया था जो अंबानी का गृहनगर है। इस कार्यक्रम में लगभग 1,200 अतिथि शामिल हुए, जिनमें मेटा कंपनी के मार्क जुकरबर्ग, माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स, ब्लैकरॉक के सह-संस्थापक लैरी फिंक, अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई और सऊदी अरामको कंपनी के अध्यक्ष यासिर अल रुमयान शामिल थे। कार्यक्रम में रिहाना ने भी प्रस्तुति दी थी।

संगीत में जस्टिन बीबर ने दी थी प्रस्तुति

जून में एक कार्यक्रम विदेश में हुआ। इटली के टायरहेनियन सागर के शानदार नीले तट से एक लक्जरी ‘क्रूज’ मेहमानों को लेकर फ्रांसीसी भूमध्य सागर तक गया और इसमें अमेरिकी समूह ‘बैकस्ट्रीट बॉयज़’, गायिका कैटी पेरी और इतालवी गायक एंड्रिया बोसेली ने प्रस्तुति दी। जस्टिन बीबर ने पिछले सप्ताह ‘संगीत’ समारोह में प्रस्तुति दी थी। शुक्रवार को शादी मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी और आने वाले दिनों में प्रीति भोज का आयोजन होगा।

टोनी ब्लेयर से बोरिस जॉनसन तक होंगे शामिल

सूत्रों ने बताया कि कार्दशियन के अलावा इस भव्य समारोह में (Anant Ambani wedding) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और टोनी ब्लेयर, कलाकार जेफ कून्स, स्व-सहायता प्रशिक्षक जे शेट्टी, पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी और पूर्व कनाडाई प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर के भी शामिल होने की उम्मीद है। इस समारोह में बॉलीवुड सितारों के भी शामिल होने की उम्मीद है। शादी से पहले आयोजित कार्यक्रमों में सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट शामिल हुए। अभिनेता अमिताभ बच्चन और आमिर खान के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा-जोनस, ऐश्वर्या राय-बच्चन, जान्हवी कपूर और सारा अली खान के भी कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है।

उद्योग जगत की हस्तियों की लिस्ट

इस शादी (Anant Ambani wedding) कॉर्पोरेट जगत की जिन हस्तियों के आने की उम्मीद है उनमें एचएसबीसी होल्डिंग्स पीएलसी के अध्यक्ष मार्क टकर, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रमुख जे ली, सऊदी अरामको के सीईओ अमीन नासेर, बीपी के मुख्य कार्यकारी मरे औचिनक्लॉस, दवा कंपनी जीएसके पीएलसी की एम्मा वाल्म्स्ले, लॉकहीड मार्टिन के जिम टेसलेट और फीफा के अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो शामिल हैं। एरिक्सन कंपनी के सीईओ बोर्जे एकहोम, एचपी के अध्यक्ष एनरिक लोरेस, टेमासेक के सीईओ दिलहान पिल्ले, मुबादला के खलदून अल मुबारक, एडीआईए बोर्ड के सदस्य खलील मोहम्मद शरीफ फौलाज़ी और कुवैत निवेश प्राधिकरण के प्रबंध निदेशक बदर मोहम्मद अल-साद के भी अनंत की शादी में आने की उम्मीद है। सूत्रों ने बताया कि शादी में गौतम अदाणी समेत कई भारतीय उद्योगपतियों के शामिल होने की उम्मीद है।

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
Desh Rojana News

Most Popular

Must Read

सीएम योगी ने स्मार्ट सिटी द्वारा नव निर्मित स्मार्ट सिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

*बुंदेलखंड की ताकत का एहसास अब दुनिया करेगी – सीएम योगी**- एकदिवसीय दौरे पर झांसी पहुंचे सीएम योगी, सीएम युवा उद्यमी विकास योजना के...

राहुल गांधी को इंतजार किसका है, निकाल फेंके

अशोक मिश्रकांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का दो दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान दिया गया बयान इन दिनों काफी चर्चा...

माता-पिता भगवान का रूप, वृद्धावस्था में रखें उनका विशेष ध्यान

कैलाश शर्मा ग्रेटर नोएडा के एक मकान में एक बुजुर्ग महिला अकेली रहती थी उसके बेटा बहू गाजियाबाद के वैशाली में रहते थे एक...

Recent Comments