देश रोज़ाना: बीते दिन रिलीज़ हुई सालार मूवी साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी है। सालार ने अपने पहले दिन में ही 95 करोड़ की कमाई कर सबको हिला कर रख दिया है। सालार फिल्म ने शारुख खान की फिल्म डंकी को भी पीछे छोड़ दिया है। और साथ ही एनिमल मूवी को भी कड़ी चुनौती दी है।
सालार मूवी के दूसरे दिन के कमाई करने की उम्मीद ?
पहले दिन ही सालार फिल्म ने 95 करोड़ की कमाई की है। जिसने सभी को चौंका दिया है। और दूसरे दिन भी भारी कमाई की उम्मीद लगाई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सालार मूवी ने अपने दूसरे दिन के एडवांस बुकिंग में ही करीब 20 करोड़ की कमाई की है।
मूवी के स्टार कास्ट ?
मूवी के स्टार कास्ट की बात करे तो, मूवी में साउथ सुपर स्टार प्रभास और अभिनेत्री श्रुति हासन मुख्य किरदार में नज़र आ रहे है, और इसमें पृथ्वीराज सुकुमारन विलन के किरदार में नज़र आ रहे है। यह फिल्म प्रशांत नील के निर्देशन में बनाई गयी है। सालार मूवी हिंदी, इंग्लिश, तेलुगु, तमिल, और कन्नड़ समेत 5 भाषाओ में रिलीज़ हुई है।
- रूद्र मुखर्जी