Bollywood : आप सभी का स्वागत है हमारे इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री कौन है ? जिसके पास भारत की सभी हेरोइनों से ज़्यादा रहीसी है। साथियों हीरोइन का नाम बताने से पहले आपको बताना चाहूंगा की ये हीरोइन आईपीएल की एक बड़ी टीम में सेह मालकिन भी है।
साथियो आपको बताना चाहूंगा की ये हीरोइन 90 के दशक में बड़े परदे की एक मशहूर हस्ती रह चुकी है जिसने कई सुपर हिट फिल्मे की है और शौहरत भी हासिल की।भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री के पास कुल ₹4,600 करोड़ की संपत्ति होना कोई आश्चर्य vaali बात नहीं है। लेकिन यह खिताब ऐश्वर्या राय बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण या आलिया भट्ट के पास नहीं है।
जूही चावला
जी हाँ , 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री भारत की सबसे अमीर हीरोइन है जिसके पास पुरे भारत की हेरोइनों से ज़्यादा की संपत्ति है। अलग अलग जगह निवेश कर और एक एक फिल्म के करोड़ों रुपए लेने वाली जूही चावला भारत की सबसे अमीर अभिनेत्री है। 2024 हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार, जूही चावला की कुल संपत्ति ₹4,600 करोड़ है। फिल्में, वेब सीरीज, धारावाहिक और रियलिटी शो के अलावा, क्रिकेट और फिल्म निर्माण जैसे विभिन्न व्यवसायों में निवेश करके जूही चावला सबसे अमीर अभिनेत्री हैं।
पति के साथ भी किया निवेश
जानकारी के मुताबिक जूही चावला और उनके व्यवसायी पति जय मेहता ने रियल एस्टेट में भारी निवेश किया है। इसका मतलब शादी के बाद भी जूही की किस्मत के सितारे कम नहीं हुए , उन्होंने जहा जहा अपनी किस्मत को आजमाना चाहा वहां वहां उनकी पांचो उंगलिया घी में ही मिली।
दोस्तों ये थी जानकारी भारत की सबसे अमीर अभ्यन्तरि जूही चावला के बारे में आपको क्या लगता है आने वाले समय में जूही चावला सबसे अमीर अभिनेत्री के पद पर कायम रहेंगी या फिर कौन होगी वो हीरोइन जो भारत की सबसे अमीर हीरोइन बन सकती है।