देश रोज़ाना: करण जौहर के कॉन्ट्रोवर्शियल शो Koffee with karan में बॉलीवुड के तमाम सितारे आ चुके है। इस शो में दीपिका पादुकोण से लेकर अजय देवगन तक कई सेलिब्रिटीज शो में अपनी लाइफ से जुड़े राज खोल चुके हैं। करण जौहर के नए एपिसोड़ में जाह्रवी कपूर और खुशी कपूर को एक साथ देखा गया। दोनो बहनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले। खुशी ने शो में अपनी आने वाले फिल्म “द आर्चीज” से जुड़े कई खुलासे किए। फिल्म के बारे में बताया कि द आर्चीज देखने के बाद बोनी कपूर इमोशनल हो गए थे।
खुशी कपूर ने अपने करियर की शुरुआत की है। बॉलीवुड़ में उनकी पहली फिल्म जोया अख्तर की द आर्चीज है। वहीं, खुशी के साथ फिल्म में अगस्त्य नंदा और सुहाना खान नजर आये हैं।
इमोशनल हुए बोनी कपूर
खुशी कपूर ने बताया कि उनके पिता फिल्म देखने के बाद तीन दिन तक रोए थे। फिल्म द आर्चीज से वह थोड़ा इमोशनल हो गए। वहीं, जाह्नवी ने खुलासा किया कि मुझे लगता है तीन दिन तक रोए थे और चुप ही नहीं हो रहे थे।
फिल्म की तारीफ करते हुए पिता बोनी कपूर ने मैसेज किया- कि ‘तुमने बहुत अच्छा किया है और ये बहुत स्वीट् और क्यूट था।