आजकल के ज़माने से यदि कुछ दशक पहले चले जाएं तो 90s किड्स को टीवी पर आने वाला अपना सुपरहीरो बख़ूबी याद है। जो ज्ञान की बातों को सिखाने के साथ साथ सबका रोल मॉडल भी था।
जी हां, ये नाम है मुकेश खन्ना टीवी का सुपरहीरो “शक्तिमान”।
लेकिन अब कभी जब भी वो सुर्खियों में रहते हैं तो ये जानते हुए समय नहीं लगता कि फिर से अब उनके बेतुके बयान के कारण कोई कंट्रोवर्सी हुई है।
शक्तिमान vs सोनाक्षी सिन्हा
हाल ही में सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को करारा जवाब दिया। जब उन्होंने “कौन बनेगा करोड़पति” शो में उनका एक सवाल का जवाब न दे पाने के कारण शत्रुघ्न सिन्हा की परवरिश पर सवाल किया गया।
एक इंटरव्यू में मुकेश खन्ना ने कहा कि सोनाक्षी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं कि संजीवनी बूटी किसके लिए लाई गई थी। जबकि उनके खुद के भाइयों का नाम लव कुश है और घर का नाम रामायण। मुकेश ने उनके माता पिता पर कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या उनके मां बाप ने उन्हें ये भी नहीं सिखाया..?
इसी पर सोनाक्षी ने जवाब देते हुए कहा कि ये मेरे मां बाप के संस्कार ही हैं जो में आपको इसके बारे में इतने आदर से लिख रही हूँ। तो आगे से आप इस बात का ख्याल रखें।
पितृसत्तात्मक सोच के शिकार “मुकेश खन्ना”
ऐसा पहली बार नहीं है जब मुकेश ने ऐसी बातें बोली हैं हमेशा से ही उनके ऐसे बयान सामने आते रहे हैं।
कभी me too movement के बारे में विवादास्पद बयान तो कभी लड़की का किसी लड़के को पहले इजहार करने वाला बयान।
दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाती मालीवाल उनके खिलाफ एक्शन लेने तक के लिए कह चुकी हैं।
कुल मिलके कहा जा सकता है कि 90s के हीरो सुपरहीरो मुकेश खन्ना या तो पुरानी मानसिकता में जकड़े हुए हैं या फिर शायद वो अटेंशन पाने के लिए ये सब करते हैं। लेकिन सबको यही लगता है कि उनको अपनी सुपरहीरो वाली लेगसी की इमेज बचा के रखनी चाहिए।