आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और तेलुगु इंडस्ट्री के एक बहुत बढ़े सूपस्टार पवन कल्याण ने आलू अर्जुन के साथ इन दिनों हो रही घटनाओं को लेकर चुप्पी तोड़ते हुए बवाल मचा दिया है । तेलुगु सिनेमा में पुष्पा 2 फिल्म के सुपर स्टार आलू अर्जुन के साथी कलकार तो है ही इसी के साथ साथ उनके रिश्तेदार भी है । लेकिन अब पवन कल्याण ने आलू अर्जुन के साथ हो रही घटना काभी पुलिस के चक्कर लगाना काभी जनता का विरोध इन सभी मामलों को लेकर अब चुप्पी तोड़ दी है ।
मंगलगिरी में एक प्रेस कोन्फ़्रेंस के दौरान पवन ने इस मामले पर राय दी है की । पवन ने कानून सभी के लिए बराबर है. मैं ऐसे मामले में पुलिस को दोष नहीं देता, वो जनता की सुरक्षा ध्यान में रखते हुए एक्ट करते हैं. हालांकि, थिएटर स्टाफ को भी किसी भी तरह की समस्या की जानकारी भी आलू अर्जुन को देनी चाहिए थी । आलू अर्जुन भी इस बात की गंभीरता को समझ रहें है जो आलू के खिलाफ हैं उनको एक बार रेवती के परिवार से भी मुलाकात कर लेनी चाहिए ।
जानकारी के लिए बात दें की आलू अर्जुन खुद हैदराबाद में अपनी फिल्म की स्पेशल प्रेमिर स्क्रीनिंग पर पहुंचे थे । जिसके बाद ये खबर आलू रजूँ के फंस के बीच फैल गई और अफर तफरी मच गई जिसके बाद वहाँ पर मौजूद जनता के बीच एक 35 वर्षीय महिला भगदड़ में अपनी जान गाँव बैठी ।