बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी जो 90 के दशक की सबसे शानदार अभिनेत्री में से एक हैं । उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। वही अब की बात करे तो रानी कम फिल्में करती हैं। लेकिन जो भी फिल्में करती हैं वह हिट साबित होती है। वही रानी की मर्दानी फिल्म सुपरहिट रही थी। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में रानी ने अपने करियर के बारे में बात की। साथ ही उन्होने शाहरुख खान और सनी देओल के वापसी पर खुशी जाहिर की हैं। दोनों ने लंबे ब्रेक के बाद एक्टिंग की दुनिया में वापसी की है। इसके अलावा इंटरव्यू में अभिनेत्री ने अपने कमबैक के बारे में बात करते हुए कहा कि मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉरवे से उन्होंने बड़े पर्दे पर वापसी की है।
बड़े पर्दे पर दिखना चाहती हैं अभिनेत्री
वहीं रानी से कहा कि वह हमेशा से बड़े पर्दे पर नजर आना चाहती हैं और वह यह नहीं मानती कि काम न मिलने के पीछे उम्र का कोई कारण है। और उन्होंने बताया कि मैंने1996 डेब्यू किया था, इसलिए मैं 90 के दशक की एक्ट्रेस होने का श्रेय पूरी तरह से नहीं ले सकती।
शाहरुख और सनी के कमबैक पर जताई खुशी
रानी मुखर्जी ने अपने दोस्त शाहरुख खान और सनी देओल के कमबैक पर भी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जब आप कलीग्स के बारे में बात करते हो तो मैं हम सब के लिए बहुत खुश हूं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रानी आखिरी बार मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉरवे फिल्म में नजर आईं थी। और इस फिल्म का निर्देशन आशिमा चिब्बर ने किया था। यह फिल्म बीते साल मार्च में रिलीज हुई थी। जो कि एक रियल लाइफ बेस्ड कपल पर आधारित थी।इससे पहले अभिनेत्री बंटी और बबली 2 में सैफ अली खान के साथ नजर आईं थीं।