फेमस फिल्ममेकर और बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान ने 24 दिसंबर को मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी कर ली। दोनों की शादी अर्पिता खान के बंगले पर बहुत ही धूमधाम के साथ की गई थी। जोकि अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। इसी बीच अरबाज के पिता सलीम खान ने बेटे की शादी पर चुप्पी तोड़ते हुए एक बड़ा बयान दिया है।
बेटे की शादी पर सलीम खान ने कही ये बात
एक मीडिया इंटरव्यू में सलीम खान ने अरबाज खान की शादी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि, उनका दूसरी शादी का फैसला कोई गुनाह नहीं है। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं और मैंने अपना आशीर्वाद दूल्हा-दुल्हन को दे भी दिया है।
‘अगर वो खुश है तो सब सही है’
सलीम खान ने आगे कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि इस विषय पर चर्चा की कोई जरूरत भी थी। क्योंकि वो अपने फैसले खुद ले सकता है और अगर वो अपने इस फैसले से खुश है तो फिर कोई बात मायने नहीं रखती। मुझे उसने बस यही बताया था कि वो शादी करने जा रहा है और मैंने कहा ठीक है और मुझे लगता है हमें किसी के फैसले के बीच में नहीं बोलना चाहिए…’
बता दें कि अरबाज की शादी शूरा खान संग होने से पहले एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी। लेकिन कुछ साल पहले ही दोनों का तलाक हो गया। दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने थे। जिसका नाम अरहान खान है। हालांकि अरबाज की दूसरी शादी में उनके बेटे अरहान भी शामिल हुए। जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में अरहान गिटार बजाते दिख रहे हैं। वीडियो को देखकर यूजर्स अरहान की काफी तारीफ करते हुए नजर आए।